Home » झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन: ED की हिरासत में इस्तीफा देने गए हेमंत; विधायकों को राजभवन से बाहर निकाला, हंगामा

झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन: ED की हिरासत में इस्तीफा देने गए हेमंत; विधायकों को राजभवन से बाहर निकाला, हंगामा

by The Photon News Desk
Champai Soren
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : अब झारखंड के नए सीएम मंत्री Champai Soren होंगे।

Champai Soren

ED की हिरासत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा देने गए हैं। अभी वे राजभवन में ही हैं। इस्तीफा देते ही ED उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।

Champai Soren

गिरफ्तारी के बाद वे पुराने सीएम हाउस में अरेस्ट रहेंगे। इधर, हेमंत सोरेन से पहले महागठबंधन के विधायक पहुंचे थे, लेकिन विधायकों को 5 मिनट बाद ही राजभवन से बाहर कर दिया गया। सभी विधायक राजभवन के बाहर हंगामा कर रहे हैं।

Champai Soren

वो मांग कर रहे हैं कि चंपई सोरेन को आज रात में ही मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए। 7 अधिकारियों की टीम दोपहर 1:15 बजे सीएम हाउस पहुंची थी। इससे पहले 20 जनवरी को ED ने साढ़े सात घंटे पूछताछ की थी।

Champai Soren

पूछताछ को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही ED ऑफिस, राजभवन और CM आवास के आसपास धारा 144 अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।

Champai Soren

सीएम के दिल्ली आवास में छापेमारी कर ईडी ने बरामद किया था बीएमडब्ल्यू और 35 लाख :

ईडी ने 29 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। करीब 13 घंटे चली इस छापेमारी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास से बीएमडब्ल्यू कार और 35 लाख रुपये नकद सहित दस्तावेज बरामद किया था।

Champai Soren

ईडी की टीम जमीन घोटाले में हुई कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन के बंगले पर पहुंची थी। हालांकि सीएम नहीं मिले।

Champai Soren

ऐसे ईडी ने हेमंत पर कसा शिकंजा

अवैध तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में झारखंड, बंगाल व बिहार के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने छापेमारी की थी। दूसरे दिन जारी इस छापेमारी में हिरासत में लिये गये 7 आरोपितों बड़गाईं अंचल का अंचलाधिकारी भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी कागजात तैयार करनेवाले अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची व फैयाज खान को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

Champai Soren

छापेमारी के दौरान सेना के कब्जे वाली जमीन के मूल कागजात को भी ईडी ने जब्त कर पुराने व नये कागजात की फोरेंसिक जांच करायी तो पता चला कि जमीन के कागजात में हेराफेरी कर रैयत के नाम में भी फेरबदल किया गया है।

Champai Soren

बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास और मोबाइल फोन से बरामद दस्तावेज बरामद हुए थे। इन दस्तावेज की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। जमीन घोटाले के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी अब तक 236 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।

Champai Soren

पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर वित्त विभाग के सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा के लिए 7,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दिया गया है।

Champai Soren

READ ALSO : ED की पूछताछ जारी, उधर दिल्ली में छापेमारी पर हेमंत ने रांची एससीएसटी थाने में करा दिया केस

सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन झारखंड के सीएम होंगे : 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा, राज्यपाल से कहा- विधायक बाहर खड़े हैं, गिनती कर लें

Related Articles