Home » सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे चंपाई साेरेन, जाहेरथान में की पूजा अर्चना

सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे चंपाई साेरेन, जाहेरथान में की पूजा अर्चना

by The Photon News Desk
Champai Soren Village
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Champai Soren Village : मुख्यमंत्री बनने के बाद चंपाई साेरेन पहली बार सरायकेला खरसावां स्थित अपने गांव झिलिंगगाेड़ा पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर सीधे गांव में उतरा। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लाेग पहुंचे थे। इस दाैरान सीएम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। सीएम हेलीकाप्टर से उतरने के बाद सीधे गांव स्थित जाहेरथान पहुंचे।

पूजा की। इसके बाद अपने घर गए। जहां पूरे गांव के लाेगाें ने उनका ढाेल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। पुष्प वर्षा की। सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किए गए थे। इस दाैरान सीएम ने कहा कि हेमंत साेरेन के अच्छे कार्याें काे दबाने के लिए उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है।

Champai Soren Village

इसके साथ ही उन्हाेंने कहा कि हमारी सरकार आदिवासियाें के धर्मस्थल जाहेरथान काे सुव्यवस्थित कर रही है। इसके अगले चरण में मूलवासियाें के धर्म स्थल काे भी संरक्षित व व्यवस्थित किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि हेमंत बाबू ने जाे कार्य शुरू किया है। उसे हम पूरा करेंगे। इस दाैरान प्रशासन के सभी अधिकारी माैजूद थे।

Champai Soren Village : अब राज्य में 125 यूनिट बिजली हुई मुफ्त:

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही चंपाई सोरेन लगातार फैसले ले रहे हैं। बुधवार को अपने गृह जनपद के आगमन से पहले उन्होंने रांची में आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें गरीबों को उन्हाेंने एक तोहफा दिया है। उन्होंने बिजली सब्सिडी बढ़ा दी है। बिजली उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इसके पहले उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी। यानी अगर उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली प्रति माह खर्च करेंगे तो उनसे बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जितने भी गांव और टोला में अभी बिजली नहीं पहुंची है।

Champai Soren Village

वहां फौरन बिजली के खंभे लगाये जाएं। तार लगाए जाएं। वहां बिजली आपूर्ति की जाए। मुख्यमंत्री ने चालू वित्तीय वर्ष में राजस्व प्राप्ति और व्यय का ब्योरा भी अधिकारियों से लिया। बैठक में प्रधान सचिव और सचिव के अलावा अन्य आला अफसर मौजूद थे।

जल्द खुलेंगे चार नए डिग्री काॅलेज:

मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय साल में अब दो महीने से कम समय बचा है। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह अपने खर्चे में तेजी लाएं और जो भी उन्हें आवंटन मिला है उसको गरीबों की योजनाओं पर खर्च करें। मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

Champai Soren Village

कहा कि जितने भी आवेदन आए हैं,उनकी जल्द से जल्द जांच कर अबुआ आवास निर्माण का काम शुरू किया जाए। हम हर गरीब काे घर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोटका, चाकुलिया, बोकारो और नावाडीह में नए कॉलेज खोले जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि शिक्षा पर हमारा मुख्य फाेकस है।

READ ALSO : सीएम एक्सीलेंस हाईस्कूल में प्रबंधक के‎ 73 पदों के लिए 29 तक जमा होंगे आवेदन‎

Related Articles