नई दिल्ली : Congress Distanced Itself Exit Polls: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दावा किया कि टेलीविजन चैनलों पर एक्जिट पोल की बहसों में भाग नहीं लेने का कांग्रेस का फैसला स्पष्ट पुष्टि है कि विपक्षी दल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार मान ली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने एक बयान में कहा कि जब से उन्होंने कांग्रेस के मामलों में अहम भूमिका निभानी शुरू की है, तब से कांग्रेस डिनायल मोड में है। यहां बता दें कि शनिवार शाम को वोटिंग खत्म होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे।
Congress Distanced Itself Exit Polls: बहिष्कार की कांग्रेस बताई ये वजह
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक्स पर बताया कि आगामी एक्जिट पोल डिबेट्स में पार्टी द्वारा भाग ना लिये जाने के निर्णय पर हमारा वक्तव्य मतदाताओं ने अपने मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में फिर से सहर्ष भाग लेगी।
Congress Distanced Itself Exit Polls: जेपी नड्डा ने कसा तंज
जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा कि कांग्रेस उस बच्चे की तरह बर्ताव कर रही है, जिसका खिलौना छीन लिया गया हो। देश की सबसे पुरानी पार्टी को ये व्यवहार करना शोभा नहीं देता। विपक्ष की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से एक हद तक परिपक्वता की उम्मीद की जाती है।
Congress Distanced Itself Exit Polls: अमित शाह ने साधा निशाना
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने भी कई चुनाव हारे, लेकिन हमने कभी एक्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो एक्जिट पोल होगा वो 400 पार के भाजपा के नारे को जमीन पर उतारने वाले नतीजे लेकर आएगा। शाह ने साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस को अपनी प्रचंड हार का पता चल गया है, तो अब किस मुंह से मीडिया और जनता को फेस करे। इसलिए कांग्रेस एक्जिट पोल से भाग रही है। मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि भागो नहीं, हार का सामना करके आत्मचिंतन करो।
वहीं, शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस पार्टी कल एक्जिट पोल पर चर्चा का बहिष्कार कर रही है। काफी समय से कांग्रेस हार को अस्वीकार करने की स्थिति में रही है। पूरे चुनाव में ये प्रचार करते रहे कि हमारा बहुमत आने जा रहा है, अब उनको भी स्थिति पता है कि कल के चुनाव के बाद आने वाले एक्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है। साथ ही एक्जिट पोल कई समय से चल रहा है, जहां हर बार वो हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार हार के कारण की व्याख्या न कर पाने की स्थिति में वे इसका बहिष्कार कर रहे हैं।
Read Also-लोकसभा के अंतिम सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.31% हुआ मतदान