नई दिल्ली/Country’s Budget: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। यह लगातार 7वीं बार था, जब उन्होंने संसद के पटल पर बजट पेश करके दिवंगत मोरारजी देसाई के लगातार 6 बजट पेश करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसीलिए सभी की निगाहें वित्त मंत्री द्वारा की जाने वाली प्रमुख घोषणाओं पर टिकी हुई थीं।
खासतौर पर किसान बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे थे, क्योंकि तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की थी। इस दौरान रेलवे, इनकम टैक्स स्लैब, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन आदि को लेकर की भी बड़ी घोषणाएं की जाने की उम्मीदें थीं।
संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बजट से पहले निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए बजट पेश करना भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।
शानदार बजट के लिए निर्मला सीतारमण को शुभकामनाएं। वहीं केंद्रीय बजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह बजट पीएम मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर आधारित होगा।
Country’s Budget: केंद्रीय बजट में क्या – क्या मिला
– 30 लाख युवाओं को मिलेगा योजना का लाभ
– कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 करोड़
– हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख का मिलेगा लोन
– महिलाओं को मिलेगा शिक्षा के लिए लोन
– 5 साल तक के लिए मुफ्त राशन योजना
– 2 करोड़ युवाओं को डीबीटी का मिलेगा लाभ
– बिहार में तीन नए एक्सप्रेस-वे
– आंध्र प्रदेश की राजधानी के लिए विशेष बजट
– बिहार की सड़कों के लिए 26 हजार करोड़ रुपये
– पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे बनेगी
– पीएम योजना के तहत 3 करोड़ घर
– मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपये
– ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये
– पूर्वोत्तर में बैंकिंग सेवा पर जोर
– इन्वेस्टर पार्क बनाएगी सरकार
– 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मिलेगा मौका
– 5 साल में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप
– 3% व्याज पर मिलेगा छात्रों को लोन
– 5 हज़ार प्रतिमाह का एलाउंस
– इंटर्नशिप पूरी होने पर 6 हजार और मिलेगा
– युवाओं के लिए रोजगार की योजना
– शहरी विकास के लिए 10 लाख करोड़
– 100 बड़े शहरों पर विशेष फोकस
– पीएम सूर्यघर बिजली योजना ला रहे
– सूर्यघर योजना से मुफ्त बिजली
– 1 करोड़ घरों के लिए सोलर पैनल
– इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर
– 25 हजार गांव में नई सड़के बनेंगी
– महिलाओं के शिक्षा पर देंगे जोर
– नालंदा में पर्यटन के लिए फंड
– बिहार में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर बनेगा
– नालंदा विश्वविद्यालय में रिसर्च को बढ़ावा
– बिहार में सिंचाई के लिए योजना
– सिंचाई के लिए 12 हजार 500 करोड़ रुपये
– श्रम सुविधा समाधान पोर्टल बनेगा
– स्पेस इकोनॉमी के लिए 1000 करोड़
– अर्थव्यवस्था बढ़ाने पर सरकार का जोर
– पूंजीगत व्यय के लिए 11.11 लाख करोड़
– शॉपिंग इंडस्ट्री के लिए लाए रिफॉर्म
– नेचुरल फार्मिंग पर खास ध्यान
– ईपीएफओ में कई नई योजना
– 3 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई गई
– कैंसर की दवा कस्टम ड्यूटी फ्री
– मोबाइल फोन होंगे सस्ते
– सोलर पैनल के दाम में कोई बदलाव नहीं होंगे
– सोना-चांदी पर 6% कस्टम ड्यूटी
Country’s Budget: बजट अपडेट
– सोना-चांदी से बने गहने सस्ते होंगे
– बिजली के तार होंगे सस्ते
– 5 साल में 4 हजार नए रोजगार
– इनकम टैक्स को आसान बनायेगे
– टीडीएस जमा में देरी होना नहीं होगा अपराध
– चैरिटी टीडीएस के लिए टैक्स रिजिम
– 1961 टैक्स एक्ट की समीक्षा की जाएगी
– कैपिटल गैन को आसान बनाएंगे
– 2 तिहाई लोगों ने नई टैक्स रिजिम चुनी
– जमीन खरीद बिक्री करने वालो को फायदा
– स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार से बढ़ा कर 75 हजार किया गया
Read also:- Union Budget 2024 Live : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट, टिकीं सबकी निगाहें