सेंट्रल डेस्क : Former President Obama : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्मीदवारी के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के समक्ष निजी तौर पर चिंता व्यक्त की है। बराक ओबामा ने कहा है कि जो बाइडेन का जीतना मुश्किल है, उन्हें खुद मैदान छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बाइडन को निजी तौर पर आगाह किया है कि अगर वह उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो डेमोक्रेटिक पार्टी सदन में नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है।
वहीं पेलोसी ने जो बाइडेन से यह भी कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को शायद नहीं हरा सकते। हालांकि बाइडेन ने कहा है कि वह मुकाबले से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि वह ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्होंने ट्रंप को पहले भी हराया है और इस बार भी ऐसा ही करेंगे।
Former President Obama : बाइडेन का कहना- पीछे नहीं हटेंगे
बाइडेन के दौड़ से बाहर होने के विचार के प्रति नरम रुख अपनाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उनकी एडवरटाइजिंग टीम के उप प्रबंधक क्वेंटिन फुलक्स ने गुरुवार को कहा कि वह पीछे नहीं हट रहे हैं। हालाकि डेमोक्रेटिक पार्टी के कई अन्य नेता भी बाइडन की उम्र के कारण उनसे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर फिर से विचार करने पर जोर दे रहे हैं।
Former President Obama : बाइडेन हो गए कोविड से ग्रस्त
वहीं जो बाइडन एक बार फिर से कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना अभियान रोकना पड़ा है। इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि अगर डेमोक्रेट गंभीरता से बाइडेन को हटाने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को उनकी जगह पर स्थानांतरित करने के असाधारण कदम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वीकेंड राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Former President Obama : बाइडन से शूमर और जेफ़्रीज़ ने की बात
बता दें कि पिछले हफ्ते शूमर और जेफ़्रीज़ ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से निजी तौर पर बात की है और डेमोक्रेट्स की चिंताओं सहित कैपिटल हिल पर डेमोक्रेट्स के विचारों को खुलकर सामने रखा है।
इसके साथ ही डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष, वाशिंगटन के प्रतिनिधि सुजान डेलबेने ने पिछले हफ्ते ताज़ा आंकड़ों के साथ राष्ट्रपति से बात की। अभियान प्रमुख ने विशेष रूप से फ्रंटलाइन डेमोक्रेट्स की चिंताओं को उजागर किया जो सदन के लिए चुनाव की मांग कर रहे हैं। वहीं बुधवार को स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी के करीबी सहयोगी, कैलिफोर्निया के प्रतिनिधि एडम शिफ, बाइडेन को अपनी दावेदारी छोड़ने के लिए कहने वाले सर्वोच्च-प्रोफ़ाइल हाउस डेमोक्रेट बन गए।