पॉलिटिकल डेस्क/INDIA Alliance Meeting Update: लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आ चुके हैं। एनडीए जहां 292 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं विपक्षी दलों के गठबंधन का आंकड़ा 234 है। आज यानि बुधवार को दोनों गठबंधन दिल्ली में बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
INDIA Alliance Meeting Update: जदयू व तेदेपा से संपर्क करने पर होगी चर्चा
आइएनडीआइए की ओर से केंद्र में सरकार बनाने की उम्मीदों को खारिज नहीं किया गया है। आज होनेवाली बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जानी है। इस बैठक में इस बात पर भी अहम चर्चा होगी कि पूर्व में गठबंधन के सहयोगी रहे जदयू के नीतीश कुमार और तेदेपा के चंद्राबाबू नायडू से संपर्क किया जाए या नहीं।
INDIA Alliance Meeting Update: कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए विपक्ष में बैठने के संकेत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह संकेत दिए हैं कि कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ विपक्ष में बैठ सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने किसी एक को जनादेश नहीं दिया है। हालांकि आज होनेवाली गठबंधन की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है यह बैठक के बाद ही पता चलेगा।
INDIA Alliance Meeting Update: बोले राहुल- सहयोगी दलों से चर्चा के बाद करेंगे फैसला
लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज होनेवाली बैठक में यह चर्चा की जाएगी कि पूर्व में सहयोगी रहे नीतीश कुमार और चंद्राबाबू नायडू से सहयोग मांगा जाए या नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला कांग्रेस अकेले नहीं कर सकती। सहयोगी दलों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।
INDIA Alliance Meeting Update: नेताओं का दिल्ली पहुंचना शुरू
बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं गठबंधन के अन्य नेता भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। उधर, एनडीए की बैठक भी सहयोगी दलों के साथ होनी है। कुल मिलाकर आज का दिन काफी रोचक रहनेवाला है। इन बैठकों के बाद ही कुछ और स्पष्ट हो सकेगा।
INDIA Alliance Meeting Update: एक ही विमान से रवाना हुए तेजस्वी व नीतीश
सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें राजद के तेजस्वी यादव और जदयू के नीतीश कुमार एक ही विमान में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो के फ्रेम में साफ दिख रहा है कि नीतीश कुमार के पीछेवाली सीट पर तेजस्वी यादव बैठे हुए नजर आ रहे हैं। नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं जबकि तेजस्वी को विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की बैठक में शामिल होना है।
INDIA Alliance Meeting Update: नहीं पता था कि इसी विमान में हैं नीतीश: तेजस्वी
एक ही विमान में दिल्ली के लिए रवाना होने की बात ने चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया। विमान में मीडियाकर्मियों की ओर से पूछा गया तो तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि नीतीश कुमार भी इसी विमान में हैं।
Read also:- Lok Sabha Election Result: आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है एनडीए, मोदी ने नायडू व नीतीश को बुलाया