Home » इंडिया ब्लॉक की आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल

इंडिया ब्लॉक की आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल

by Rakesh Pandey
India Block Meeting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/India Block Meeting: चुनावी महाकुंभ का आज यानि शनिवार को अंतिम दिन है। इस सातवें और अंतिम चरण में 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 57 सीटों में कई दिग्गजों की सीट भी दांव पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा सीट वाराणसी पर भी मतदान हो रहे हैं। इधर, चुनाव संपन्न होते ही इंडिया गठबंधन की ओर से एक जून को दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

India Block Meeting: दिल्ली पहुंची कल्पना सोरेन, सीएम भी जाएंगे

लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरत बाद बुलाई गई इस बैठक पर सभी की नजरें टिकी हें। इसमें गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता शामिल होंगे। इस मौके पर कई अहम फैसले हो सकते हैं। इस बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंच चुकी है। वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज यानी शनिवार को दोपहर में रवाना होंगे।

India Block Meeting: नतीजों के बाद की रणनीति पर चर्चा होगी

सुत्रों के अनुसार, इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी दलों के प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसमें सभी राज्यों पर गहन चर्चा की जाएगी। साथ ही चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर भी तैयारी की जाएगी। इंडिया गठबंधन के नेता

लगातार सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में किसे कितनी सीटें मिलती है वह देखने वाली बात होगी।

India Block Meeting: ममता बनर्जी बैठक में नहीं होगी शामिल

ऐसी जानकारी मिल रही है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि वे इस बैठक में शामिल नहीं हो सकती है। चूंकि, एक जून को बंगाल में चुनाव है। वहीं, हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत कार्यों को भी देखना है। ममता ने यह भी कहा कि काम की प्रायोरिटी तय करनी पड़की है। बंगाल में चुनाव हैं। तूफान के चलते कई लोग रिलीफ सेंटरों में हैं। ऐसे में वे बैठक में शामिल होने नहीं जा सकती हैं।

 

Read also:- कांग्रेस ने एक्जिट पोल से किया किनारा, कहा-यह टीआरपी का खेल

Related Articles