सेंट्रल डेस्क। Jayaprada:चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बार-बार पेशी पर न आना पूर्व सांसद औऱ अभिनेत्री जयाप्रदा को भारी पड़ गया। ट्रायल कोर्ट ने जयाप्रदा को 6 मार्च तक हर हाल में गिरफ्तार कर कोर्ट ने पेश करने का आदेश दिया है। ऐसे में अब पुलिस ने भी जयाप्रदा की तलाश में टीमें दौड़ा दी हैं। जयाप्रदा के फोन कॉल की डिटेल्स निकाली गई है और संपर्क में रहने वालों के घर रेड डालने के साथ पूछताछ भी की जा रही है।
लोकसभा चुनाव 2019 का मामला
लोकसभा चुनाव 2019 के समय भाजपा से प्रत्याशी रहीं पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का आरोप को लेकर दो मामले रामपुर में दर्ज कराए गए थे। इनकी सुनवाई रामपुर की विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में हो रही है। मामले में जांच अधिकारी के मुताबिक जयाप्रदा को कई मौके दिए गए थे लेकिन वह किसी भी डेट हाजिर नहीं हुई। फिलहाल वह फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
न्यायाधीश ने जयाप्रदा को घोषित कर दिया फरार
कोर्ट में सुनवाई के दौरान रामपुर पुलिस ने अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा, कि पूर्व सांसद जयाप्रदा खुद को बचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। उनके सभी मोबाइल नंबर भी लगातार बंद आ रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पूर्व सांसद के इस बर्ताव को देखते हुए न्यायाधीश शोभित बंसल ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और जयाप्रदा को फरार घोषित कर दिया है।
अदालत ने छह मार्च को पेश करने को कहा
रामपुर अदालत ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में एक टीम का गठन करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही जयाप्रदा को गिरफ्तार कर सुनवाई की अगली तारीख छह मार्च को अदालत में पेश करने को कहा है।
READ ALSO: