Home » मणिपुर के 11 बूथों पर इस तारीख को फिर होगी वोटिंग, जानिए वजह

मणिपुर के 11 बूथों पर इस तारीख को फिर होगी वोटिंग, जानिए वजह

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • मणिपुर में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को दो लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। दोनों हिंसा प्रभावित सीटें हैं। इनमें लोकसभा सीट- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 75 फीसद मतदान हुआ था।

इंफाल/LokSabha Election: लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मणिपुर में मतदान के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी। यह घटना इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में हुई थी। इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने 11 मतदान केंद्रों पर फिर चुनाव कराने का निर्णय लिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने यह आदेश शनिवार को जारी किया। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मणिपुर के 11 बूथों पर 22 अप्रैल को दोबारा मतदान होगा।

LokSabha Election: इन 11 बूथों पर होगा दोबारा मतदान

मणिपुर के जिन 11 मतदान केंद्र में फिर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है, उनमें थोंगम, बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), खोंगमान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट) और इरोइशेम्बा शामिल हैं।

LokSabha Election: हिंसा प्रभावित दो लोकसभा सीटों में इतना हुआ था मतदान

प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मणिपुर की दो सीटों पर मतदान हुआ। दोनों हिंसा प्रभावित सीटें हैं। इसमें लोकसभा सीट- इनर और आउटर मणिपुर सीट के लिए 75 फीसद मतदान हुए। इसी दिन चुनाव के दौरान गोलीबारी और ईवीएफ में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं भी हुईं।

इसके बाद 11 मतदान केंद्र में फिर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के थमनपोकपी मतदान केंद्र में गोलीबारी भी हुई थी। तीन लोग घायल हो गए थे। इंफाल ईस्ट के थोंगजू के एक बूथ को कैप्चर कर लेने की घटना सामने आई। बूथ कैप्चर किसने किया था, यह बात सामने नहीं आई।

 

Read also:- इंडी गठबंधन मतलब बेमेल शादी : पीएन सिंह

Related Articles