Home » बिहार की बेटी हूं, यहां के भविष्य को और उज्ज्वल देखना चाहती हूं, इसलिए जनसुराज में शामिल हुई: अक्षरा सिंह

बिहार की बेटी हूं, यहां के भविष्य को और उज्ज्वल देखना चाहती हूं, इसलिए जनसुराज में शामिल हुई: अक्षरा सिंह

by Rakesh Pandey
जनसुराज में शामिल हुई अक्षरा सिंह
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सोमवार को अपने पिता के साथ पटना में जनसुराज का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक किरदार की शुरुआत कर दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज जिस मकसद से यहां जुडी हूं और जनसुराज अभियान में शामिल हुई हूं, उसका हिस्सा बनकर बिहार की बेटी आप सभी के सामने है। हर घर को सवांरने वाला एक बेटा नहीं, एक बेटी होती है, बिहार की बेटी हूं और मैं भविष्य में कल्पना करती हूं कि बिहार सही मायने में शिक्षित बने और खूब तरक्की करे।

भविष्य में मौका मिला, तो अवश्य चुनाव मैदान में उतरूंगी
लोकसभा-2024 का चुनाव लड़ने के सवाल पर अक्षरा सिंह ने कहा कि भविष्य में मौका मिला, तो अवश्य चुनाव लड़ूंगी। आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की सूचना को अक्षरा ने सिर्फ कोरी अफवाह करार दिया। कहा कि प्रशांत किशोर की जनसुराज यात्रा से बेहद प्रभावित हूं। राजनीति में आने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं चाहूं, तो किसी भी पार्टी में जा सकती हूं, लेकिन प्रशांत किशोर सर की सोच से प्रभावित होकर ही जनसुराज परिवार में शामिल हुई हूं और बिहार की जनता की भलाई के लिए जो भी करना होगा, वो करूंगी।

राजनीति में आने की जल्दबाजी के सवाल पर कहा कि बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं कर रही हूं। यही सोच बदलनी है कि राजनीति में युवाओं को आने की जरूरत है।

एमएलसी अफाक अहमद ने अभियान में कराया शामिल
अक्षरा सिंह को MLC अफाक अहमद ने अंग्रवस्त्र और अभियान का प्रतीक चिह्न देकर विधिवत शामिल कराया। वहीं अक्षरा के पिता इंद्रजीत सिंह को जन सुराजी एनके मंडल ने सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसुराज के कार्यकर्त्ता शामिल मौजूद रहे।

READ ALSO : 554वां प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री योगी बोले, सिख आज पूरी दुनिया में छाए हैं, मुगलों का कहीं अता-पता नहीं

Related Articles