Home » पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता‎ परीक्षा 7 अप्रैल को होगी

पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता‎ परीक्षा 7 अप्रैल को होगी

by Rakesh Pandey
Polytechnic exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: राज्य के सरकारी व निजी पाॅलिटेक्निक काॅलेजाें में एडमिशन (Polytechnic exam) के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा‎ पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता‎ परीक्षा 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। ‎परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हाेकर दोपहर 01:00 बजे ‎तक शहर के 9 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इन परीक्षा केंद्रों पर ‎कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन ‎कराने और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए‎ उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, एवं वरीय‎पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस ‎पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की ‎प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा केंद्रों के 200‎ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगाई गई है।‎ जमशेदपुर में कुल 6658 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हाेंगे। परीक्षा काे लेकर शुक्रवार काे पूरे दिन तैयारी चलती रही। परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटा पहले परीक्षार्थियाें काे केंद्र पर पहुंचने काे कहा गया है।

(Polytechnic exam) इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा:

आंध्रा एसाेसिएशन इंग्लिश स्कूल कदमा

डीबीएमएस गर्ल्स हाईस्कूल कदमा

माेतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, िबष्टुपुर

दयानंद पब्लिक स्कूल साकची

ग्रेजुएट काॅलेज साकची

केरला समाजम माॅडल स्कूल, गाेलमुरी

करीम सिटी काॅलेज, मानगाे

जेकेएस इंटर काॅलेज, मानगाे

गुरुनानक हाईस्कूल, मानगाे

READ ALSO : भाजपा के 45वें स्थापना दिवस पर जनसंघ काल के कार्यकर्ता सम्मानित

Related Articles