Home » अपनी मौत की झूठी अफवाह फैला कर विवादों में घिरी पूनम पांडे, एफआईआर दर्ज

अपनी मौत की झूठी अफवाह फैला कर विवादों में घिरी पूनम पांडे, एफआईआर दर्ज

by Rakesh Pandey
Poonam Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राष्ट्रीय डेस्क | एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबरों ने बाजार काफी गर्म कर रखा है. अपनी मौत की झूठी खबर फैलाना पूनम पांडे को अब काफी भारी पड़ रहा है. आम जनता से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक हर कोई एक्ट्रेस पर जमकर भड़क रहा है. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को निशाना बनाया जा रहा है. पूनम की पीआर टीम पर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं.

मामला इतना बढ़ चुका है कि अपनी इस हरकत के लिए पूनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. जैसे ही रविवार की दोपहर पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर खुद के जीवित होने की जानकारी दी और मौत की खबर के सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ एक पीआर पॉलिसी बताया, उसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने का पब्लिसिटी स्टंट
पूनम ने मौत की खबर के एक दिन बाद खुद सामने आकर इसका खुलासा किया और कहा कि उन्होंने ये सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किया था. पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट का अब उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को पूनम पांडेय के खिलाफ वकील अली काशिफ ने एफआईआर दर्ज कराई है. मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में पूनम की मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

Poonam Pandey के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर एक लेटर भेजा गया. बता दें कि जैसे ही पूनम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने जिंदा होने की पुष्टि की, वैसे ही लोगों का जमकर गुस्सा फूटा. ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन की ओर से मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लेटर लिखा गया.

“सस्ती पब्लिसिटी के लिए इतना नीचे गिर गई”

एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने एक्ट्रेस का विरोध करते हुए कहा, “क्या यह मजाक है? आप सस्ते प्रचार के लिए इतना नीचे गिर गए. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोई भी इतना नीचे नहीं गिरा है. आपने लोगों की भावनाओं के साथ खेला है. जागरूकता बढ़ाने का एक तरीका होता है. आप सरकार, किसी एनजीओ से संपर्क कर सकते हैं या मीडिया कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. मैंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से कहा है कि पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.”

बॉलीवुड के दोस्तों ने भी लगायी क्लास

राखी सावंत, पूनम पांडे की अच्छी दोस्त हैं, लेकिन एक्ट्रेस की इस हरकत पर वे भी गुस्से में नजर आई. उन्होंने कहा- ‘पूनम पांडे तू पागल है क्या, ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है मरने का, तू मीडिया वालों से खेली, फैंस की भावनाओं से खेली, तू मेरे दिल से खेली. ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं. कोई ऐसा गंदा प्रैक करता है क्या.’

आप झूठ फैला रहे हैं- आरती सिंह

एक्ट्रेस आरती सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर पूनम पांडे के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने लिखा है “घृणित, यह अवेयरनेस नहीं है। जब में पैदा हुई तो कैंसर की वजह से मैंने अपनी मां को खो दिया, कैंसर की वजह से मैंने अपने पिता को खो दिया. मेरी मां डॉक्टर से कहती थी कि बचा लो, मेरा बच्चा अभी पैदा हुआ है और मेरा एक साल का बेटा है. आप अवेयरनेस नहीं फैला रही हैं, बल्कि आप झूठ फैला रही हैं.

READ ALSO: नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब 82 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन

Related Articles