Home » पुंछ: सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिरा,5 जवानों की मौत, 13 घायल…

पुंछ: सेना का ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिरा,5 जवानों की मौत, 13 घायल…

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को भारतीय सेना का एक ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। यह दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार शाम को हुई, जब भारतीय सेना का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे, ऑपरेशन ड्यूटी के लिए जा रहा था। यह वाहन 11 मराठा इन्फैंट्री का ढाई टन ट्रक था, जिसे नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित पुंछ जिले के बनोई की घोड़ा पोस्ट तक ले जाना था।

करीब 6 बजे, जब वाहन घरोआ के पास पहुंचा, तो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह वाहन लगभग 350 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना का स्थान दूरदराज और मुश्किल-से-राहत वाली जगह था, जिससे बचाव कार्य में काफी चुनौतियां आईं।

हादसे की सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में पांच जवानों ने शहादत दी, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायल जवानों को पुंछ सैन्य मुख्यालय लाया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फिलहाल, शहीद और घायल जवानों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है, क्योंकि सैन्य अधिकारियों द्वारा उनके परिवारों को सूचित किया जा रहा है। यह हादसा यह दर्शाता है कि हमारे सैनिक अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सेवा में समर्पित रहते हैं, और ऐसे हादसे उनके साहस और बलिदान को उजागर करते हैं।

राहत कार्य में सेना और पुलिस दोनों ही टीमों ने त्वरित कार्रवाई की और घायल जवानों को निकालकर उपचार के लिए भेजा। भारतीय सेना के लिए यह एक और कठिन दिन था, जिसमें जवानों ने अपनी जान की आहुति दी। सरकार और सेना की तरफ से इस घटना पर शोक जताया गया है और मृतक जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की गई हैं।

यह हादसा जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए सड़क हादसों की कड़ी में एक और घटना है। इससे पहले, नवंबर महीने में राजौरी और रियासी जिलों में भी सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी थी।

Related Articles