Jamshedpur : पोटका प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्रों में अब विकास की रफ्तार और तेज होगी। बुधवार को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव में दो अहम योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें पहली योजना झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत धुमकुड़िया भवन के निर्माण की है, जबकि दूसरी योजना के अंतर्गत एल-089 सड़क से पोडसा गांव तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा, इस साल 36 सड़कों की मरम्मत का काम कराया जाएगा।
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि गांव-गांव तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पोटका क्षेत्र का कोई भी गांव विकास की मुख्यधारा से अछूता न रहे। पक्की सड़कें न केवल संपर्क को बेहतर बनाएंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देंगी।”
विधायक ने जानकारी दी कि उनकी अनुशंसा पर इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा पोटका क्षेत्र की तीन दर्जन से अधिक सड़कों की मरम्मत और मजबूतीकरण की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले दो वर्षों में क्षेत्र की अधिकांश सड़कों की स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।
विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा, “आप सभी कार्यों की निगरानी करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत मुझे सूचना दें। काम समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा हो, यही हमारी प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में विधायक का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक परिधानों में सजे ग्रामीणों ने विधायक को सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, पिनाकी नायक, भोजाई, राजू, राम सोरेन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
यह पहल न केवल सड़कों की सूरत बदलने वाली है, बल्कि पोटका के गांवों को विकास की नई राह पर भी ले जाने वाली है।