एंटरटेनमेंट डेस्क: Saalar Teaser: हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स, खून-खराबे, वायलेंस और लाउड बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ फिल्म ‘सालार’ फिल्म प्रेमियों के दिलोदिमाग पर छाने के लिए तैयार है। सालार – पार्ट वन सीजफायर के मेकर्स ने इसका धमाकेदार ट्रेलर लान्च किया है। तीन मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर की शुरुआत दोनों एक्टर की दोस्ती से होती है। देवा अपने दोस्त के लिए कहते है कि, “मै तेरे लिए शिकार भी बनूंगा और शिकार भी करूंगा।”
ट्रेलर में हैं एक से एक एक्शन सीन
‘सालार’ के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त एक्शन सीन हैं जो आपको हैरान कर देंगे ये ट्रेलर प्रभास के डायलॉग से खत्म होता है, जिसमें वो कहते हैं कि “आई काइंडली रिक्वेस्ट”। इसे देखकर दर्शकों को यह आभास हो जाएगा कि पूरी फिल्म काफी एंटरटेनिंग और एक्शन से भरपूर होगी। वैसे भी प्रभास के एक्शन सीन के क्या कहने।
ट्विटर पर छाया ‘सालार’ का ट्रेलर
जैसे ही ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, इसकी चर्चा हर तरफ होने लगी। इसके साथ ही एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘सालार’ का ये ट्रेलर ट्रेंड करने लगा है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस मूवी के ट्रेलर को लेकर एक यूजर ने एक्स पर लिखा है- ‘’प्रभास इज बैक, वाह क्या ट्रेलर है।‘’ कई लोगों ने कहा है कि ‘’इस धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद शब्दों की कमी पड़ रही है।‘’ वहीं एक अन्य यूजर ने ‘सालार’ के ट्रेलर को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट कर बताया है कि ‘’रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में ये मूवी यकीनन 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।‘’ इस तरह से तमाम यूजर्स केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की इस मूवी की तारीफ कर रहे हैं।
दोस्ती की कहानी है ‘सालार’
फिल्म का सेट खानसार नाम के शहर का है। फिल्म में जो सेट और विजुअल्स नजर आ रहे हैं वो प्रंशात की ही पिछली फिल्म ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ 2’ की याद दिलाते हैं। 3 मिनट 47 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास की एंट्री 2 मिनट 17 सेंकड बाद होती है। इसके बाद इसमें कई हाई लेवल एक्शन सीन नजर आते हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म इमोशन्स, एक्शन और ड्रामे से भरपूर होगी।
‘सालार’ की तुलना फिल्म उगर्म से
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ऐसे हैं, जो ‘सालार’ के इस ट्रेलर की तुलना साल 2014 में आई कन्नड़ मूवी ‘उगर्म’ से कर रहे हैं। तमाम यूजर्स सालार के इस ट्रेलर को अपनी राय रख रहे हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो प्रभास की इस मूवी के ट्रेलर में एक्शन हाई-वोल्टेज मात्रा में देखने को मिलेगा, जो काफी रोमांचित करेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को प्रभास ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिस पर कैप्शन के तौर पर एक्टर ने लिखा कि, “प्लीज आई काइंडली रिक्वेस्ट! सालार ट्रेलर। मिलते हैं थिएटर्स में 22 दिसंबर 2023 को।“ ट्रेलर रिलीज होते ही हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लाइक्स और कमेंट्स की मानों बाढ़ सी आ गई है। यूट्यूब पर इस ट्रेलर ने घंटों में ही मिलियन व्यू पा लिए हैं।
22 दिसंबर को कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म अपकमिंग 22 दिसंबर को हिन्दी समेत तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल जैसी 5 भाषाओं में थिएटर्स में रिलीज होगी। बता दें कि रिलीज के 2 घंटों के अंदर प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस मूवी के ट्रेलर पर 5.1 मिलियन व्यूज पार कर गया। जबिक 823K से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेलर वीडियो को पसंद किया।
डंकी से होगा सामना
सबसे पहले फिल्म को 14 अप्रैल 2022 में रिलीज किया जाना था, हालांकि KGF-2 की रिलीज के चलते प्रशांत नील ने फिल्म की रिलीज टाल दी थी। इसके बाद कोविड के चलते फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी गई। इस साल की शुरुआत में खबरें थीं कि फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होगी, हालांकि प्रोडक्शन के चलते इसमें लेट हुआ। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना फिल्म ‘डंकी’ से होने वाला है। मेकर्स ने अभी तक ‘डंकी’ का ट्रेलर तो रिलीज नहीं किया लेकिन ड्रॉप के नाम से छोटे-छोटे वीडियो शेयर कर रही है। पहला वीडियो करीब 2 मिनट का था जिसने एक महीने में 50 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं। जबकि ये आंकड़ा ‘सालार’ ने केवल 19 घंटों में पार कर लिया था।