Home » Prayagraj: गर्मी के कारण 1 से 8वीं तक स्कूलों के समय में बदलाव, बीएसए ने जारी किया आदेश

Prayagraj: गर्मी के कारण 1 से 8वीं तक स्कूलों के समय में बदलाव, बीएसए ने जारी किया आदेश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हुआ है और प्रयागराज में मंगलवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि, तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज : भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब सभी स्कूल सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 1 मई, गुरुवार से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

सभी स्कूलों पर लागू होगा नियम

बीएसए ने स्पष्ट किया कि यह निर्देश प्रयागराज जिले के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सभी बोर्डों—CBSE, ICSE सहित अन्य मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों पर लागू होगा। सभी विद्यालयों को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, 15 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश आरंभ हो जाएगा।

मौसम अपडेट: बारिश नहीं, लेकिन हवाओं से मिली थोड़ी राहत

मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हुआ है और प्रयागराज में मंगलवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि, तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी। दिनभर तेज धूप रही, लेकिन हल्के बादल भी छाए रहे जिससे तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही तापमान में थोड़ी गिरावट और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिल सकती है।

Read Also: Jharkhand Shocking News : स्कूल में ‘मौत का सामान’! कट्टा और चाकू लहराते पकड़े गए दो छात्र, हजारीबाग में मचा हड़कंप

Related Articles