Home » प्री बोर्ड परीक्षा 18 जनवरी से, वाट्सअप पर मिलेगा प्रश्नपत्र

प्री बोर्ड परीक्षा 18 जनवरी से, वाट्सअप पर मिलेगा प्रश्नपत्र

by The Photon News Desk
Pre Board Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Pre Board Exam :  वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में गुणात्मक सुधार हेतु जिले में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए Pre Board Exam की तिथि तय कर दी गयी है। इसके तहत यह परीक्षा 18 जनवरी से 1 फरवरी तक संचालित हाेगी। इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने जिले के सभी सरकारी स्कूलाें काे निर्देश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि परीक्षा आयोजन हेतु संबंधित विषयों का प्रश्न-पत्र परीक्षा से एक दिन पूर्व जिलान्तर्गत संचालित वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान को निर्देश दिया जाता है कि उपांकित सूचना छात्र/छात्राओं एवं अभिवाककों को ससमय उपलब्ध कराते हुए परीक्षा निमित आवश्यक कार्रवाई करेंगे, प्रश्न-पत्र के पीडीएफ को स्मार्ट बाेर्ड पर डिसप्ले या ब्लैकबाेर्ड पर लिखते हुए परीक्षा को आयोजित की जाएगी।

Pre Board Exam : शत प्रतिशत विद्यार्थियाें की उपस्थिति अनिवार्य

परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्र/छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश विभाग की अाेर से सभी स्कूलाें काे दिया गया है। आयोजित परीक्षा के प्रश्न-पत्र का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र द्वारा ही की जाएगी। प्राप्त प्राप्तांक को एक्सएल शीट में में तैयार करते हुए [email protected] में उपलब्ध कराना हाेगा।

बाेर्ड परीक्षा से ठीक Pre Board Exam आयाेजित करने से छात्र परेशान:

वहीं बाेर्ड परीक्षा से ठीक पहले प्री बाेर्ड परीक्षा आयाेजित करने से छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि वे बाेर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं इसी बीच प्री बाेर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जब उनके लिए एक एक घंटे का समय महत्वपूर्ण है उस समय उन्हें तीन घंटे प्री बाेर्ड की परीक्षा में व्यतीत करना हाेगा। इससे उनका समय बर्बाद हाे जाएगा। हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि छात्र इसे बाेर्ड परीक्षा की तैयारी के रूप में देखें। मालूम हाे कि बाेर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हाेनी है जबकि Pre Board Exam 1 फरवरी तक चलेगी।

दाे सीटिंग में आयाेजित हाेगी Pre Board Exam:

तिथि: पहली पाली, दूसरी पाली

18 जनवरी: हिंदी ए व बी 10वीं, हिंदी ए व बी मातृभाषा अंग्रेजी ए 12वीं
19 जनवरी: साेशल साइंस 10वीं, इलेक्टिव लैंग्वेज 12वीं
22 जनवरी: मैथमेटिक्स 10वीं, इकाेनाॅमिक्स व एंथ्राेपाॅलाेजी 12वीं
24 जनवरी: साइंस 10वीं, जियाेग्राफी व कंप्यूटर साइंस 12वीं
25 जनवरी: इंग्लिश 10वीं, हिस्ट्री 12वीं
29 जनवरी: इकाेनाॅमिक्स, 12वीं आईए, फिजिक्स एकाउंटेंसी
30 जनवरी: जियाेलाॅजी व बिजनेश स्टडी 12वीं, बायाेलाॅजी, जूलाॅजी, बिजनेशन मैथमेटिक्स व साेशियाेलाॅजी
31 जनवरी: मैथमेटिक्स/ स्टेटिक्स 12वीं, केमेस्ट्री व हाेमसाइंस
01 फरवरी: फिलाॅस्पी 12वीं, पाॅलिटिकल साइंस

READ ALSO : Share Market Update: शेयर मार्केट में बड़ी उथल-पुथल : जानें कहां बनेगा पैसा और कौन सी कंपनियां आपको बना सकती हैं कंगाल

Related Articles