सेंट्रल डेस्क : फैशन की दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित इवेंट ‘मेट गाला’ में इस साल बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। इस बार ‘मेट गाला’ और भी खास रहा क्योंकि इसमें बॉलीवुड के तीन बड़े सितारों – शाहरुख खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने अपना डेब्यू किया। शाहरुख खान ने ‘मेट गाला’ में शिरकत करने वाले पहले भारतीय पुरुष अभिनेता बनकर इतिहास रच दिया। वहीं, सबकी निगाहें रहीं खूबसूरत कियारा आडवाणी पर, जिन्होंने अपने बेबी बंप के साथ ‘मेट गाला’ में शानदार आगाज किया।
कियारा का दिलकश अंदाज
कियारा आडवाणी पहली बार मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आईं। उनके मनमोहक लुक ने आते ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित ‘मेट गाला 2025’ में जल्द ही मां बनने वाली कियारा अपने बेबी बंप को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती दिखीं। उन्होंने मशहूर डिजाइनर गौरव गुप्ता की डिजाइन की हुई क्लासी ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन पहनी थी। इस ड्रेस के फ्रंट पर गोल्डन कलर की शानदार एम्ब्रॉयडरी थी, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रही थी।
उनके इस गॉर्जियस आउटफिट को एक लंबी सफेद ट्रेल ने और भी एलिगेंट लुक दिया। सबसे खास बात यह रही कि कियारा के बेबी बंप पर एक सुनहरा दिल का आकार बना हुआ था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह उनके आने वाले बच्चे के लिए उनका प्यार और उत्साह दर्शाता दिखा।
सादगी और सुंदरता का अद्भुत संगम
जल्द ही मां बनने वाली कियारा ने अपने इस खास मौके पर ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी थी। उन्होंने सिर्फ खूबसूरत झुमके और अंगूठियां पहनी थीं, जो उनके पूरे लुक को बेहद संतुलित और आकर्षक बना रही थीं। कियारा के खुले और हल्के घुंघराले बाल और उनका नेचुरल मेकअप उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे।
सोशल मीडिया पर छाईं कियारा
कियारा ने ‘मेट गाला 2025’ से अपने इस यादगार लुक की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मई में मां का पहला सोमवार।” इन तस्वीरों में कियारा आत्मविश्वास से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।