जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों हरिणा के बाबा मुक्तेश्वरधाम और जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर के सुंदरीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर विस्तृत मांग पत्र सौंपा है।
इस मांग पत्र में मुक्तेश्वरधाम स्थित तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, फव्वारा और फ्लोटिंग डॉक लगाने का प्रस्ताव है, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। साथ ही रांकिणी मंदिर और उसके आस-पास के क्षेत्र में भी पर्याप्त रोशनी और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग की गई है।
पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हरिणा मेला, दिशुवा सरहुल और सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन पर्याप्त रोशनी और मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तालाब के मध्य फव्वारा और घाटों पर फ्लोटिंग डॉक लगाने से न केवल स्थल का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित होगी।
आयोजनों के लिए जरूरी है व्यवस्था
रांकिणी मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र में हर साल दिसंबर और जनवरी के महीनों में पिकनिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। लेकिन रात में पर्याप्त रोशनी न होने से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस संदर्भ में विधायक ने वहां भी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग रखी है।
जनता ने विधायक के प्रयासों को सराहा
स्थानीय नागरिकों ने विधायक संजीव सरदार के इस प्रयास की सराहना की है और आशा जताई है कि सरकार प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति देगी। इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। विधायक ने भरोसा दिलाया कि वह अपने क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को राज्य की पहचान बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, “जल्द ही पोटका, झारखंड के सबसे आकर्षक पर्यटक स्थलों में गिना जाएगा।”
Read also – Seraikela Tractor Accident : ईचागढ़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत