Home » Bihar News: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, सिंघम के नाम से हैं मशहूर

Bihar News: आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, सिंघम के नाम से हैं मशहूर

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: मशहूर आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आखिरकार मंजूर कर लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस्तीफा देने के बावजूद हाल ही में उनका तबादला पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक के पद से करते हुए आईजी प्रशिक्षण पद पर कर दिया गया था। वर्तमान ने उनकी पदस्थापना पटना में थी। वे पूरे बिहार में सिंघम के नाम से मशहूर हैं।

सोशल मीडिया पर किया था इस्तीफा का एलान

बता दें कि सुपरकॉप के रूप में चर्चित शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से 19 सितंबर को अपने इस्तीफे का एलान किया था। इसकी चर्चा से पूरे बिहार में जोरशोर से तो हुई ही, देश में भी यह चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने त्याग पत्र देकर बिहार को ही अपनी कर्म भूमि बनाए रखने की बात कही थी।

शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी लिखा था- मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 साल तक सरकारी पद पर सेवाएं देने के बाद मैंने आज इस पद से इस्तीफा दे दिया है। अगर मुझसे बतौर सरकारी सेवक कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैं बिहार में ही रहूंगा। आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी, जय हिन्द।

कौन हैं शिवदीप लांडे

बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। बिहार में रहने के दौरान शिवदीप लांडे ने राजधानी पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधिकारी के तौर पर काम किया। पटना में एसपी के तौर पर पोस्टिंग के दौरान वह काफी लोकप्रिय हुए थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र में दे चुके हैं सेवा

बीच में उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर भेजा गया था, जहां वह एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई में कार्यरत थे। शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र के नेता विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। उनकी एक बेटी भी है।

Read Also: समस्तीपुर में बड़ा हादसा : एल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल

Related Articles