Home » कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल व ईसीएल कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा

कोल इंडिया स्थापना दिवस पर बीसीसीएल व ईसीएल कर्मियों को प्रमोशन का तोहफा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : कोल इंडिया की स्थापना दिवस (एक नवंबर) समारोह में मिनी रत्न कंपनी भारत कोकिग कोल लिमिटेड (सीसीएल)व ईसीएल कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा देगी। बेहतर काम करने वाले कर्मियों व एरिया को पुरस्कृत किया जाएगा।

तीनों कंपनियों को मिलाकर साढ़े तीन हजार कोल कर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा। इसमें जो संभावित सूची है इसमें बीसीसीएल के 1150, ईसीएल के 18 सौ व सीसीएल के करीब आठ सौ की संख्या है।

इसके लिए प्रबंधन की ओर से 30 सितंबर की कट आफ डेट की वरीयता के आधार प्रमोशन दिया गया है।

हर कंपनी में विभागीय स्तरीय साक्षात्कार कमेटी की ओर से कर्मियों को इंटरव्यू लिया जा रहा है। सर्टिफिकेट भी सत्यापन किया जा रहा है।

तकनीकी कर्मियों की संख्या है। अधिक है। जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसको लेकर हर कंपनी में अलग अलग सर्च कमेटी भी बनी है।

 

तीन फीसदी वेतन होगी बढ़ोतरी :

 

मैनपावर बजट व रिक्त पदों को ध्यान में रखते हुए कर्मियों की विभागीय परीक्षा व साक्षात्कार से प्रमोशन का लाभ दिया गया है। कोयला कर्मियों को प्रमोशन के साथ तीन फीसदी इंक्रीमेंट भी मिलेगा। कोयला कर्मियों को 2 हजार से लेकर से 35 सौ रुपये तक का लाभ होगा। 11 वेतन समझौता में बढ़ोतरी होने से इंक्रीमेंट का लाभ भी अधिक होगा।

 

कर्मियों को समायोजित करने की तैयारी :

 

भारत कोकिग कोल लिमिटेड में करीब 7 हजार 27 मैनपावर को सरप्लस घोषित किया गया। इससे कंपनी पर करोड़ों का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इसको कैसे समायोजित किया जाएगा, इस पर कंपनी का मंथन कर रही है। इन विभाग के कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन :

 

माइनिग विभाग, लोडिग डिस्पैच, लिपिक विभाग, सिविल विभाग, लेखा विभाग, एकाउंट विभाग, डाटा इंट्री आपरेटर, बिजली, पारा मेडिकल स्टाफ आदि।

Related Articles