मुंबई: मुंबई के Dharavi में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर वहां के मुस्लिम समुदाय ने BMC कर्मचारियों का विरोध किया है। अवैध निर्माण को लेकर एक्शन से पहले तनाव का माहौल हो गया है। भारी संख्या में लोग वहां पहुंच कर बीएमसी के खिलाफ नारे लगा रहे है।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने BMC की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। हालात बेकाबू होता देख भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। दरअसल मुंबई के धारावी में 90 फीट रोड पर सुभानी मस्जिद बनी है, जो कि अवैध है। ऐसे में कहा जा रहा है कि मस्जिद की पहली इमारत अनाधिकृत है, जिसे 1-2 साल पहले बनाया गया। किंतु इसके लिए किसी भी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। इसलिए बीएमसी को मस्जिद को गिराने का आदेश मिला।
मामला तब गरमाया जब एक चिठ्ठी सामने आई। जिसमें लिखा था कि 21 सितंबर को बीएमसी के लोग मस्जिद गिराने के लिए आ रहे है। ऐसे में आप सबसे गुजारिश है कि मस्जिद की हिफाजत के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग एकत्रित हो। इस चिठ्ठी के बाद ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई। हांला कि इस बात को मुस्लिम समुदाय खारिज कर रहे है।
50 साल पुरानी सुभानी मस्जिद अवैध है, इसलिए बीएमसी द्वारा इसे गिराया जाना है। लेकिन भीड़ बीएमसी की गाड़ियों पर पथराव कर रहे है। अल्पसंख्यक समुदाय (Minority) के लोग बीती रात से ही सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि “बीएमसी को कोई ऑर्डर नहीं है। यह गैरकानूनी है। यह केवल राजनीति हो रही है। राजनेता केवल हिंदू-मुस्लिम के बीच मतभेद पैदा करना चाहते है।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव को देखते हुए यह किया जा रहा है। धारावी में DRP (Dharavi Redevelopement Authority) के तहत सर्वे का काम चल रहा है।