नई दिल्ली: Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। यह मुठभेड़ सोमवार को पुलवामा जिले के निहामा एरिया में हुई। घात लगाए बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर पहले फायरिंग की इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस एनकाउंटर में साल 2015 से घाटी में एक्टिव टॉप कमांडर रियाज अहमद डार मारा गया है। वो घाटी में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल था। सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरधी की ओर से बताया गया कि एक और आतंकी की पहचान की जा रही है।
उन्होंने ने बताया कि पुलिस और सेना की एक जॉइंट टीम ने निहामा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई थी।
सेना ने मुठभेड़ में मारे गए टॉप कमांडर रियाज डार के परिवार को मुठभेड़ स्थल पर लाया था है, ताकि उनके कहने पर वह सरेंडर कर दे। लेकिन जब वह नहीं माना ताे एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट किया, जहां आतंकी छिपे थे। इससे घर में आग लग गई। मारे गए दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए थे।
Pulwama Encounter: DGP बोले- घुसपैठ की फिराक में करीब 70 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के DGP रश्मी रंजन स्वैन ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार लॉन्च पैड पर लगभग 60 से 70 आतंकी सक्रिय हैं, जो घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मानें तो पांच या छह के ग्रुप में आतंकी किसी भी समय घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि, हमारे सुरक्षाकर्मी दुश्मन की साजिश को सफल होने नहीं देंगे।
Pulwama Encounter: एक महीने में मठभेड़ की दूसरी वारदात
कश्मीर में एक महीने के भीतर आतंकियों के साथ मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 7 मई को कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था। इनमें एक आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था। बासित पर 10 लाख रुपए का इनाम था। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में शामिल था। मारे गए दूसरे आतंकी का नाम फहीम अहमद था। वह ओवर ग्राउंड वर्कर था, जो आतंकियों की मदद करता था। इसके पहले आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। जिसके बाद सर्च अभियान तेज किया गया है।
Read Also-जमशेदपुर में कांग्रेस नेता पर फायरिंग का प्रयास, पिस्तौल के साथ युवक धराया