Home » RANCHI NEWS: पुरुलिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो में सवार चार की मौत

RANCHI NEWS: पुरुलिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ऑटो में सवार चार की मौत

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के अनगड़ा में पुरुलिया मार्ग के चमघट्टी के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धान लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक आगे जाकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्चा और ऑटो चालक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो झालदा से रांची की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक रांची से सिल्ली की तरफ जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



Related Articles

Leave a Comment