Home » West Bengal Road Accident : पुरुलिया में शादी से लौट रही बोलेरो को ट्रेलर ने रौंदा, 9 की मौत, मचा कोहराम

West Bengal Road Accident : पुरुलिया में शादी से लौट रही बोलेरो को ट्रेलर ने रौंदा, 9 की मौत, मचा कोहराम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Purulia (West Bengal) : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। यह दर्दनाक घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल इलाके में घटी, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो बुरी तरह से पिचक गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

झारखंड से लौट रहे थे सभी मृतक

मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी 9 मृतक पुरुलिया जिले के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव के रहने वाले थे। वे पड़ोसी राज्य झारखंड के तिलाइटांड़ (निमडी थाना क्षेत्र) में एक शादी में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी नामशोल इलाके के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर दे मारी।

मौके पर ही मौत, गांव में छाया मातम

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सभी 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। आदाबना गांव में मातम पसर गया है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेलर जब्त, ड्राइवर फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रेलर को जब्त कर लिया है, लेकिन ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस तेजी से कर रही है। शुरुआती जांच में इस भीषण हादसे की वजह ट्रेलर की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सड़क सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़ा करता है, खासकर उन राष्ट्रीय राजमार्गों पर जहां भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है और यातायात नियमों का पालन कराने में चुनौतियां आती हैं।

Read Also- Iran/Israel War : ईरान-इजरायल युद्ध में भयावह मोड़: परमाणु ठिकानों पर बमबारी, क्लस्टर मिसाइलों से नागरिकों पर हमला

Related Articles