पटना : बिहार की ट्रेनों में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। भुवनेश्वर-आनंद विहार दुरंतो एक्सप्रेस में लूट की वारदात के बाद अब हावड़ा से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में अपराधियों ने यात्रियों को निशाना बनाया है। यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास शनिवार की देर रात करीब 3 बजे हुई, जब ट्रेन 25 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही।
अपराधियों ने किया वैक्यूम, आधा दर्जन से अधिक यात्रियों से लूटी नकदी और मोबाइल
घटना के दौरान चार से पांच की संख्या में अपराधियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोका और कोचों में घुसकर यात्रियों से नकदी व मोबाइल फोन लूट लिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे और लूट के तुरंत बाद ट्रेन से उतरकर अंधेरे में फरार हो गए। कई यात्रियों के अनुसार, लूट के दौरान किसी भी सुरक्षाकर्मी की उपस्थिति नहीं थी।
शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई, जीआरपी ने भगाया
ट्रेन जब मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंची, तो लूट के शिकार यात्री शिकायत दर्ज कराने जीआरपी कार्यालय पहुंचे। लेकिन, वहां उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें डांट-फटकार कर भगा दिया गया। इस व्यवहार से आक्रोशित कुछ यात्रियों ने रेल मदद पोर्टल और बिहार पुलिस मुख्यालय को घटना की जानकारी दी।
रेल एसपी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए डीआईयू गठित
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल एसपी वीणा कुमारी ने तत्काल डिटेक्टिव इन्वेस्टिगेशन यूनिट (DIU) का गठन किया है और रेल थानेदार रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए पूरी रिपोर्ट तलब की है।
अंधेरे में खड़ी रही ट्रेन, सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे समय पर
यात्रियों द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया है कि ट्रेन ढोली स्टेशन के आउटर पर 25 मिनट तक खड़ी रही। इतने लंबे समय तक रुकने के बावजूद न तो कोई सुरक्षा बल पहुंचा और न ही घटना को रोकने का प्रयास किया गया। जब यात्रियों ने विरोध जताया, तब सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और ट्रेन का वैक्यूम ठीक कर उसे आगे बढ़ाया गया।
यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि रेल थाने में आवेदन तक लेने से इनकार कर दिया गया, जिससे प्रशासनिक लापरवाही उजागर होती है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस में हुई यह लूटपाट की घटना सिर्फ एक ट्रेन में घटित वारदात नहीं है, बल्कि यह रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली गंभीर चेतावनी है। यदि शिकायतों पर इसी तरह की अनदेखी होती रही, तो यात्रियों का ट्रेनों में सफर करना और भी असुरक्षित होता जाएगा।
Also Read: Rail News: दुरंतो एक्सप्रेस में घुसा चोरों का गिरोह, यात्रियों के मोबाइल और सामान ले उड़ा