टेक्नोलॉजी डेस्क: Vivo के फेमस सब ब्रांड ने हाल ही में अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लांच किया है। आईकू (iQOO) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बार फिर से एक नई लाजवाब स्मार्टफोन सीरीज लांच किया है। इस बार आईकू 12 और आईकू 12 प्रो के स्मार्टफोन की लांचिंग हुई है, जिससे कंपनी और यूजर्स दोनों को ही बहुत उम्मीद है।
इस सीरीज में IQOO 12 और IQOO 12 Pro को उतारा गया है। ये दोनों मॉडल्स कंपनी के आईकू 11 और आईकू 11 प्रो के ही अपग्रेड मॉडल्स हैं। इस नई सीरीज में आईकू 12 प्रो कंपनी का प्रीमियम वेरिएंट है, जिसे बड़े डिस्प्ले, हाई वॉटर रेसिस्टेंस आईपी रेटिंग और अच्छी बैट्री के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने बताया कि आईकू 12 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 12 दिसंबर को लांच करने का प्लान है। ऑफिशियल लांचिंग के बाद इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
दोनों फोन में क्या है एक जैसा?
आईकू 12 और आईकू 12 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स में एचडीआर10 सपोर्ट है, जो सुरक्षा के मामले में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी हैं। म्यूजिक और गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन स्पीकर्स का उपयोग किया जा सकता है। गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए आईकू ने ई-स्पोर्ट्स क्यू1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कूलिंग के लिए आईकू ने वीसी वैपर चैंबर के अलावा फोर ज़ोन कूलिंग सिस्टम भी दिया है। यह विशेष रूप से लंबे समय तक गेमिंग करने वाले यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
आइए जानते हैं फीचर्स
दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले में है विशेष बातें। आईकू 12 में 6.74 इंच की फ्लैट एमोलेड 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है, जबकि आईकू 12 प्रो में 6.7 इंच की कर्व्ड एमोलेड 2K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाली स्क्रीन है, जो वीडियो और गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी। कैमरा सेटअप की बात करें, तो आईकू 12 और आईकू 12 प्रो में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो 3x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम सपोर्ट कर सकता है। सेल्फी के लिए भी दोनों ही मॉडल्स में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा, जिससे आप शानदार वीडियो कॉल्स कर सकते हैं।
IQOO 12 Pro में उपलब्ध वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं:
– 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट: 4999 चीनी युआन (लगभग 58,000 रुपये)
– 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट: 5499 चीनी युआन (लगभग 63,800 रुपये)
– टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत है: 5999 चीनी युआन (लगभग 69,700 रुपये)।
IQOO 12 भी एक अच्छा विकल्प है
-12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट: 3999 चीनी युआन (लगभग 46,400 रुपये)
– 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट: 4299 चीनी युआन (लगभग 49,900 रुपये)
– 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट: 4699 चीनी युआन (लगभग 54,600 रुपये)