नई दिल्ली : Rahul Dravid Rajasthan Royals Head Coach : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को एक नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनाया गया है। राहुल गांधी इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।
Rahul Dravid, India's legendary World Cup-winning coach, is set for a sensational return to Rajasthan Royals! 🇮🇳🤝
The cricket icon was captured receiving his Pink jersey from the Royals Sports Group CEO Jake Lush McCrum. It is believed that the RR Admin was present too,… pic.twitter.com/C6Q8KRDFgW
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 6, 2024
राहुल द्रविड़ के कोच बनने की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि रॉयल्स के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ 2011 से 2015 तक पांच सीजन टीम के साथ रहे। वे तुरंत टीम से जुड़कर कुमार संगाकारा के साथ काम करेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे थे।
Rahul Dravid Head Coach Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स के सीईओ ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जैक लुश मैक्रम ने कहा है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग हम भारतीय टीम के साथ देख चुके हैं। उनका रॉयल्स के साथ भी गहरा नाता रहा है। हमने उनका खेल और टीम के लिए जुनून देखा है।
Rahul Dravid Head Coach Rajasthan Royals : कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने क्या कहा?
राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वर्ल्ड कप के बाद यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है। विश्वकप के बाद मुझे लगा कि यह दूसरी चुनौती स्वीकार करने का सही समय है और राजस्थान रॉयल्स इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
Rahul Dravid Head Coach Rajasthan Royals : राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने क्या कहा?
राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने कहा कि हमने पिछले कुछ साल में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन अभी भी काफी कुछ सीखना है। द्रविड़ की वापसी से हमारी तरक्की तेज होगी।
Rahul Dravid Head Coach Rajasthan Royals : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इसी साल विश्व विजेता बनी टीम इंडिया
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इसी साल भारतीय टीम विश्व विजेता बनी है। इसके बाद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया। भारत के हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग भूमिका निभा चुके हैं।
Read Also-भारत 2036 ओलंपिक की दावेदारी करेगा पेश, राष्ट्रपति ने कहा इससे देश में स्पोर्ट कल्चर तेजी से बढ़ेगा