Home » तमिलनाडु में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की, चुनाव प्रचार करने जा रहे थे वायनाड

तमिलनाडु में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की जांच की, चुनाव प्रचार करने जा रहे थे वायनाड

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Helmet
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: तमिलनाडु के नीलगिरी में निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आए एक हेलीकॉप्टर की जांच की। (Rahul Gandhi Helmet) पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली। राहुल केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे, जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।

वहीं, तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अभिषेक बनर्जी के ट्वीट पर लिखा, ”क्या हताश लोगों को हेलीकॉप्टर पर कुछ फल और फिश सैंडविच मिले?” पार्टी के एक और नेता साकेत गोखले ने इस पर लिखा कि अपनी हताशा में पीएम मोदी और अमित शाह अब चुनाव से ठीक 5 दिन पहले एक उम्मीदवार को स्वतंत्र रूप से प्रचार करने से रोकने के लिए आयकर विभाग का बेशर्मी से इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव आयोग हमेशा की तरह उस व्यक्ति की सेवा कर रहा है जिसने उन्हें व्यक्तिगत रूप से चुना और नियुक्त किया और आंखें मूंद लीं।

सूत्रों के मुताबिक, ये तलाशी चुनाव आयोग के मानक निर्देशों के तहत ली गई। रिपोर्ट कहती है कि चुनाव से पहले आयोग ने सभी DM, SP और प्रवर्तन एजेंसियों को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उसी का पालन करते हुए राहुल गांधी के भी हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गई। सूत्रों ने कहा कि इस तरह की तलाशी पूरे देश में पब्लिक और प्राइवेट दोनों हवाई क्षेत्रों में हो रही है।

सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो (Rahul Gandhi Helmet)

राहुल केरल में अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जा रहे थे, जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। वह लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, आज राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत सोमवार को यहां सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया।

राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला व विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की। वह वहां से सड़क मार्ग से केरल में सुल्तान बठेरी पहुंचे।

CPI कैंडिडेट से राहुल का मुकाबला

दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के एनी राजा से होगा, जो विपक्षी INDIA गुट की सहयोगी है। उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के केरल इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन हैं। 20 लोकसभा सीटों वाले सूबे केरल में 26 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा। दूसरी ओर, तमिलनाडु में 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

READ ALSO: पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताए बड़े प्लान, कांग्रेस व DMK पर बोला हमला

Related Articles