नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को तीखा हमला बोला। भाजपा प्रवक्ताओं ने राहुल गांधी को ‘पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा का नेता’ करार दिया और उनके बयान को सेना और देश का अपमान बताया।
ऑपरेशन सिंदूर विवाद पर राहुल गांधी का बयान
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अमेरिका की मध्यस्थता के चलते भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौता किया। उन्होंने कहा,
‘जब ट्रंप का फोन आया तो नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत सरेंडर कर दिया। इतिहास गवाह है, ये BJP-RSS का चरित्र है। जब 1971 में अमेरिका का सांतवां बेड़ा आया था, तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था- मैं जो करना है करूंगी’।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ‘BJP और RSS का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक झुकने और डरकर भागने का रहा है’। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इसी बयान को दोहराते हुए लिखा कि ‘ट्रंप का फोन आया और नरेंद्र मोदी जी ने तुरंत सरेंडर कर दिया। कांग्रेस के ‘बब्बर शेर’ और ‘शेरनियां’ सुपरपावर से टकराते हैं, झुकते नहीं’।
भाजपा का पलटवार : ‘राहुल गांधी पाकिस्तानी एजेंडा चला रहे हैं’
BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता नहीं, बल्कि ‘पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा के नेता’ बन चुके हैं। ‘जो प्रोपेगेंडा पाकिस्तान नहीं कर पाया, वो राहुल गांधी कर रहे हैं। पाकिस्तान खुद मान रहा है कि उसे ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने बुरी तरह पीटा और वह भारत से संघर्षविराम की गुहार लगा रहा था’।
उन्होंने राहुल गांधी से शशि थरूर, मनीष तिवारी और सलमान खुर्शीद जैसे कांग्रेस नेताओं की बात मानने की अपील की, जिन्होंने कहा है कि कोई तीसरी पार्टी मध्यस्थ नहीं थी और संघर्षविराम के लिए पाकिस्तान ने भारत से संपर्क किया।
‘राहुल गांधी विदेशी नेताओं और प्रोपेगेंडा के दीवाने हैं’: BJP
पूनावाला ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को ‘विदेशी प्रोपेगेंडा और विदेशी नेता’ अधिक प्रिय हैं। उन्होंने कहा कि राहुल को विदेश में झूठा नैरेटिव फैलाने का शौक है और अब वही वह देश में भी कर रहे हैं।
‘राहुल गांधी ने सेना और देश का अपमान किया’: संबित पात्रा
भाजपा सांसद डॉ. संबित पात्रा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा कर राहुल गांधी के बयान को सेना और राष्ट्र का अपमान बताया। उन्होंने कहा: ‘राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना और देश का अपमान किया है। “सरेंडर” जैसे शब्द किसी भी सभ्य नेता के लिए शोभा नहीं देते’।
‘पीएम के लिए अपशब्द, देशभक्ति पर सवाल’: प्रदीप भंडारी का बयान
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने रायबरेली से सांसद राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा:
‘जो व्यक्ति अपनी दादी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते समय जूते नहीं उतारता, वो प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द कहता है। उनके शब्द उनके संस्कारों को दर्शाते हैं’।
ऑपरेशन सिंदूर क्या है
ऑपरेशन सिंदूर भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर सैन्य कार्रवाई से जुड़ा एक हालिया अभियान था, जिसमें भारतीय सेना ने सीमित कार्रवाई के माध्यम से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। बाद में दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत के बाद संघर्षविराम पर सहमति बनी।
राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान ने भारतीय राजनीति में तीखी बहस को जन्म दे दिया है। BJP जहां इसे राष्ट्रविरोधी और सेना का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस इसे सरकार की कमजोरी उजागर करने वाला बयान मान रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा संसद से लेकर चुनावी मंचों तक छाया रह सकता है।