Home » प्रयागराज के फूलपुर की जनसभा में समर्थक हुए बेकाबू, बिना संबाेधन के राहुल गांधी व अखिलेश यादव काे लाैटना पड़ा

प्रयागराज के फूलपुर की जनसभा में समर्थक हुए बेकाबू, बिना संबाेधन के राहुल गांधी व अखिलेश यादव काे लाैटना पड़ा

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज/Rahul Gandhi Rally: जैसे जैसे लाेकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है वैसे वैसे नेता चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झाेंक रहे हैं। इस क्रम में रविवार काे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडिया गठबंधन की सभी आयाेजित हुई। जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व सपा प्रमुख अखिलेश यादव संबाेधित करने वाले थे।

प्रयागराज के फूलपुर की सभा में जैसे ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव पहुंचे हंगामा हो गया। राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। मंच की तरफ बढ़ने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की की। इसके बाद पुलिस ने समर्थकों के खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया तो यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें कई समर्थक घायल हो गए।

Rahul Gandhi Rally: दाेनाें नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपिल की लेकिन समर्थक नहीं मानें

समर्थकाें के हंगामे के बीच मंच पर बैठे अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांती बनाए रखने की अपील की। लेकिन इसके बाद भी लाेग नहीं मानें करीब 15 से 20 मिनट तक जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर सपा प्रमुख नाराज हो गए। जिसके बाद वह उठ कर वहां से जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की। लेकिन, वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े। इसके बाद राहुल गांधी भी मंच से उतर गए और फिर दोनों नेता जनसभा काे संबाेधित किए बिना हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।

Rahul Gandhi Rally: कांग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह व भाजपा के नीरज त्रिपाठी के बीच है मुकाबला

मालूम हाे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। इसे लेकर बड़ी जनसभा अायाेजित हाेनी थी। कांग्रेस व सपा के बड़ी संख्या में स्थानीय नेता भी यहां माैजूद थे। लेकिन वे समर्थकाें काे नहीं समझा सकें। मालूम हाे कि यहां से बीजेपी ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

Read also:- संविधान बदलने का प्रयास कर रही भाजपा, भयावह हो सकते हैं परिणाम : कल्पना सोरेन

Related Articles