Home » Palamu Crime : पलामू में गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी हथियार व रंगदारी की रकम के साथ गिरफ्तार, सिंगरा गोलीकांड में संलिप्तता का खुलासा

Palamu Crime : पलामू में गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी हथियार व रंगदारी की रकम के साथ गिरफ्तार, सिंगरा गोलीकांड में संलिप्तता का खुलासा

पुलिस ने इनके पास से हथियारों का जखीरा, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिलें और रंगदारी से वसूली गई नकदी बरामद की

by Mujtaba Haider Rizvi
palamu crime.jfif 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu Crime : पलामू जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी जिले में संगठित अपराध और रंगदारी वसूली में सक्रिय थे। पुलिस ने मंगलवार को इनके पास से हथियारों का जखीरा, जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिलें और रंगदारी से वसूली गई नकदी बरामद की है।

पलामू की पुलिस अधीक्षक ऋष्मा रमेशन ने मंगलवार को पुलिस अधिवेशन भवन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का सीधा संबंध कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह से है। पुलिस को अठारह अगस्त की रात सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यरत कंपनियों से लेवी वसूली के लिए कुछ अपराधी हथियारों के साथ गोलीबारी की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा अकड़ाही आहर के पास घेराबंदी कर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक देशी और एक ऑस्ट्रेलिया निर्मित विदेशी पिस्तौल, नौ एमएम के पचास जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा रंगदारी से वसूले गए बाइस हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर लाल कोठा निवासी शहजाद आलम, दो नंबर टाउन कुम्हार टोली निवासी साहिल कुमार, अंबेडकर नगर निवासी रोहित कुमार और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर कुरैशी मोहल्ला निवासी फरहान उर्फ शैलु कुरैशी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार इन अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। शहजाद आलम और रोहित कुमार पूर्व में हत्या के मामलों में आरोपित रह चुके हैं, जबकि फरहान कुरैशी के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने यह स्वीकार किया कि चार जुलाई को सिंगरा फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर एक मजदूर पर गोली चलाने की घटना में भी वे शामिल थे। यह हमला भी राहुल सिंह के आदेश पर किया गया था।

इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या छियासी, दो हजार पच्चीस के तहत भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के साथ शस्त्र अधिनियम एवं संशोधित शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शहर अंचल निरीक्षक, सदर एवं चैनपुर थाना प्रभारी सहित टाइगर मोबाइल दल, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Read also Ranchi News : अब हेमंत सोरेन संभालेंगे स्कूली शिक्षा और निबंधन विभाग, आदेश जारी

Related Articles

Leave a Comment