Home » Raid in Tea Stalls : चाय में मिलाया जा रहा नशीला पदार्थ, एसडीओ ने टी स्टॉलों पर की छापामारी

Raid in Tea Stalls : चाय में मिलाया जा रहा नशीला पदार्थ, एसडीओ ने टी स्टॉलों पर की छापामारी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: साकची में जुबली पार्क गेट के सामने लगी चाय की दुकानों में लगने वाली भीड़ से जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। प्रशासन को गुप्त सूचना मिली है कि यहां के चाय दुकान मालिक अपनी चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिला रहे हैं। इससे लोगों को चाय की चुस्की लेने का नशा हो जाता है। इसीलिए चाय की दुकानों में भीड़ और अड्डेबाजी हो रही है। इसे लेकर डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार ने शुक्रवार को सुबह चाय की दुकानों में छापामारी की। चाय के सैंपल लिए गए। इसके अलावा, चाय पत्ती और अन्य जो चीजें चाय में डाली जाती हैं, सभी के सैंपल लिए गए हैं। इस मौके पर खाद्य अधिकारी मंजर हुसैन भी मौजूद रहे। एसडीओ शताब्दी मजूमदार का कहना है की सभी सैंपल को रासायनिक जांच के लिए रांची के नामकोम प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अगर किसी दुकान के सैंपल में कोई नशीला पदार्थ, कोई ड्रग्स आदि के मिलावट के सुबूत मिले तो दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नशे का कारोबार खत्म करने को लिए गए सैंपल

गौरतलब है कि जमशेदपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। एसएसपी किशोर कौशल ने क्राइम मीटिंग में भी यह मुद्दा उठाया था। थाना प्रभारियों का कहना है कि शहर में नशे का कारोबार काफी उछाल पर है। युवा नशे में डूब रहे हैं। इसी के चलते वह क्राइम कर रहे हैं। लूटपाट, छिनताई, चोरी आदि घटनाएं बढ़ रही हैं। नशे में हत्या हो रही है। इसी को लेकर जिला प्रशासन ने नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है। पुलिस भी अपनी तरफ से अभियान चला रही है और डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन भी शहर से नशे का कारोबार खत्म करने को कमर कस चुका है। इसी कड़ी में एसडीओ शताब्दी मजूमदार सुबह-सुबह साकची के जुबली पार्क गेट के सामने स्थित चाय की दुकानों पर पहुंच गईं। एसडीओ ने लगभग 6 दुकानों से चाय के सैंपल लिए हैं।

पुलिस की टीम भी थी मौजूद

एसडीओ के साथ पुलिस की भी टीम मौजूद थी। प्रशासनिक टीम को देखते हुए चाय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। बीडीओ का कहना है कि शहर में चाय की बहुत सारी दुकानें हैं। सभी के घरों में भी चाय मिलती है। लेकिन लोग जुबली पार्क गोल चक्कर के सामने या शहर के कुछ चुने हुए स्थान पर ही चाय पीने क्यों जाते हैं। जरूर दाल में कुछ काला है। इसीलिए प्रशासन छापामारी कर रहा है। मालूम हो कि पिछले साल भी जिला प्रशासन ने बिष्टुपुर इलाके में मौजूद चाय की दुकानों में छापामारी की थी।

Read also Bhuiyandih litti Chouk Bridge : 38 मीटर और लंबा होगा भुइयांडीह लिट्टी चौक- भिलाई पहाड़ी ब्रिज

Related Articles