रिजनल डेस्क, जामताड़ा : आसनसोल रेल मंडल के जामताड़ा से सटे कालाझरिया गांव के समीप (Jamtara Train incident) बुधवार की शाम करीब 6:40 बजे भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद किसी यात्री ने जंजीर खींच दी। अफरातफरी में यात्रियों की भीड़ ट्रेन से विपरीत दिशा में कूदने लगी। इसी दौरान आसनसोल से जसीडीह की ओर से जा रही ईएमयू पैंसेजर ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए। मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शव बरामद किए हैं। जबकि, इस भयावह हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
कालाझरिया गांव के समीप हुई घटना
हादसा बुधवार की शाम 6:40 बजे आसनसोल रेल मंडल के जामताड़ा से सटे कालाझरिया गांव के समीप हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और हजारों की संख्या की स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची करमाटांड़, जामताड़ा सदर और आरपीएफ की टीम ने शवों की तलाश शुरू की।
पटरी पर मिले दो शव (Jamtara Train incident)
तकरीबन घंटेभर बाद दो शव पटरियों पर क्षत-विक्षत अवस्था मिले। दोनों ही शवों को एंबुलेंस की मदद से जामताड़ा भेजा गया है।
रेलवे ने दी जानकारी
जामताड़ा के काशीटांड में ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत के बारे में पूर्व रेलवे ने जानकारी दी है। बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे ट्रेन संख्या 12254 चेनपुलिंग के कारण रुकी थी। चेन पुलिंग क्यों की गई थी, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसा विद्यासागर व काशीतांड़ के बीच पोल संख्या 269/19 के पास हुआ। अंग एक्सप्रेस को कुछ लोगों ने चेन पुलिंग कर रोक दिया था।
उससे लोग उतर रहे थे और दूसरी तरफ से आ रही आसनसोल-झाझा मेमू ट्रेन की चपेट में ये लोग आ गए। उन्होंने यह भी बताया है कि डाउन लाइन में डीएमटी ने गिट्टी अनलोडिंग का काम किया है। चेन पुलिंग किस परिस्थिति में किसने की, इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कौशिक मित्रा ने बताया कि विद्यासागर कासितार से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 से कम से कम दो किमी दूर ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गए। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हुई है। जिन दो लोगों की मौत हुई है वे ट्रेन के यात्री नहीं बल्कि ट्रैक पर चल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जांच के लिए पूर्व रेलवे ने तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया है।
दरअसल, आसनसोल मंडल के जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक ट्रेन से कई यात्रियों के कुचलने की खबर से हड़कंप मच गया। रेलवे ने हालांकि फिलहाल दो मौतों की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन दुर्घटना पर पूर्व रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जामताड़ा स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 9199605431/9641823882 है। इसके अलावा आसनसोल स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 7679523874/6294423832 जबकि चित्तरंजन स्टेशन का 9641923814 है।
READ ALSO: टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती 3 मार्च को, सतरंगी रोशनी से सज-संवर रही लौहनगरी