Home » Railway : टाटा स्टील व अन्य कंपनियों के लोडिंग-अनलोडिंग स्थल पर रेलवे बढ़ाएगा सीसीटीवी कैमरे

Railway : टाटा स्टील व अन्य कंपनियों के लोडिंग-अनलोडिंग स्थल पर रेलवे बढ़ाएगा सीसीटीवी कैमरे

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा स्टील और न्युवोको कार्प प्राइवेट लिमिटेड के लोडिंग अनलोडिंग स्थल पर सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सीनियर डीसीएम के निर्देश पर रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को एक मीटिंग की। इस मीटिंग में लोडिंग अनलोडिंग स्थल पर सुविधाओं का जायजा लिया गया। लोडिंग अनलोडिंग स्थल पर जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनकी स्थिति की समीक्षा की गई। रेलवे के अधिकारियों का कहना है लोडिंग अनलोडिंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएंगे। ताकि लोडिंग अनलोडिंग गतिविधि की हर पहलू की फुटेज रेलवे को मिल सके। ‌लोडिंग अनलोडिंग के अलावा टिपलर और बैगन आर के मूवमेंट क्षेत्र की भी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी की व्यवस्था देखी गई है। चालू वित्तीय साल खत्म होने को है। मार्च आने वाला है। इसलिए कंपनियों के बकाया पर भी फोकस किया जा रहा है।रेलवे के अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों से बताया कि जल्दी भुगतान करने का भी निर्देश दिया है।

Related Articles