पटना/शिलांग : मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती नजर आ रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर बिहार के पटना लाया गया है। वर्तमान में सोनम पटना के फुलवारीशरीफ थाना में मेघालय पुलिस की निगरानी में 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर है।
गाजियाबाद से फुलवारीशरीफ तक सन्नाटा, सोनम रही खामोश
सूत्रों के अनुसार सोनम को जब गाजियाबाद से फुलवारीशरीफ लाया गया, तब वह पूरे रास्ते शांत बैठी रही। उससे बार-बार लोकेशन और यात्रा से जुड़ी जानकारी पूछी गई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। खाने के लिए भी पूछा गया, मगर उसने मना कर दिया। इस दौरान यूपी पुलिस और बिहार पुलिस दोनों मौजूद थी।
अब शिलांग ले जाएगी मेघालय पुलिस, कोलकाता के रास्ते होगा ट्रांजिट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम को मंगलवार दोपहर 3.55 बजे पटना से कोलकाता के लिए इंडिगो की फ्लाइट से रवाना किया जाएगा। वहां से उसे गुवाहाटी होते हुए शिलांग ले जाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेघालय पुलिस के चार अधिकारी पहले से ही सोनम के साथ मौजूद हैं।
थाने में पूछताछ और भोजन के बाद ट्रांजिट प्रक्रिया शुरू
फुलवारीशरीफ थाने में सोनम को थोड़ी देर आराम करने दिया गया और उसे भोजन भी कराया गया। इसके बाद ट्रांजिट प्रोसेस शुरू की गई। मेघालय पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शिलांग में होने वाली पूछताछ में इस हत्याकांड के और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
अपहरण की कहानी सुनाई, पुलिस ने साजिश बताया
प्रारंभिक पूछताछ में सोनम ने पुलिस को बताया कि उसे अगवा कर गाजीपुर में छोड़ा गया था। हालांकि, पुलिस इस दावे को सिरे से खारिज कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। मेघालय पुलिस के अनुसार यह हत्या पूरी तरह से पूर्व-नियोजित थी।
परिवारों की प्रतिक्रिया : CBI जांच की मांग और न्याय की गुहार
सोनम के पिता देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, मृतक राजा के परिवार ने इस हत्याकांड के लिए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। मेघालय के गृह मंत्री प्रेस्टन टेनसांग ने कहा है कि पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की है और अब पूछताछ से हत्या की गहराई सामने आएगी।