जमशेदपुर: अयाेध्या Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव के दाैरान साेमवार की शाम जमशेदपुर में दिपावली सा नजारा देखने काे मिला। इस दाैरान शहर के प्रमुख मंदिराें काे भव्य रूप से सजाया गया था। जहां पूरे दिन भजन कीर्तन का आयाेजन हुआ वहीं शाम में सभी मंदिराें में दीपाेत्सव का आयाेजित हुआ। इस दाैरान मंदिर दियाें की राेशनी से राैशन नजर आए।
माैके पर लाेगाें द्वारा किए जा रहे जय घाेष से पूरा शहर गूंजता रहा है। मंदिराें के साथ ही लाेगाें ने अपने घराें काे भी दीपाें से सजाया वहीं जमकर पटाखे भी फाेड़े गए। इस दाैरान हर मंदिर में भाेग वितरण किया गया।

Ram Mandir : हर मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव पर जमशेदपुर के हर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयाेजन किया गया। इसकी वजह से मंत्राेच्चार से मंदिर परिसर गूंजते नजर आए। वहीं सभी मंदिराें में भक्ताें की भारी भीड़ देखने काे मिली। यह सिलसिला सुबह शुरू हुआ जाे देर रात तक चलता रहा।

Ram Mandir : सबसे अधिक बिका ध्वज पताका:
साेमवार काे सबसे अधिक किसी चीज की विक्री हुई ताे वह था ध्वजपताका। हर चाैक चाैराहे पर इसकी दुकानें दिखीं जहां लाेग इसे खरीदते नजर आए। यही वजह थी की हर वाहन के साथ ही शहर के अधिकतर रघाें पर ध्वज पताका लहराता नजर आया। कई जगह ताे दुकानाें पर दाेपहर में ही ध्वज पताक समाप्त हाे गए।

Ram Mandir : यह आयाेजन हुए
शहर के दाे दर्जन से अधिक मंदिराें में सुंदर कांड का पाठ हुआ। गाेलमुरी लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर में व कदमा पीपल धारी शिव हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ। बिरला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समाराेह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए। वहीं बागबेड़ा घाट पर गंगा आरती हुआ। कई मंदिराें में अयाेध्या में राम मंदिर(Ram Mandir)प्राण प्रतिष्ठा समाराेह का सीधा प्रसारण दिखलाने की भी व्यवस्था की गयी थी।
READ ALSO : कर्तव्य पथ पर दिखेगा झारखंड का सिल्क, झूमर पर झूमेंगे दर्शक

