Home » Ramgarh Chutupalu Valley Accident : रामगढ़ की चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंद, कार को मारी टक्कर, NH-33 चार घंटे से जाम

Ramgarh Chutupalu Valley Accident : रामगढ़ की चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को रौंद, कार को मारी टक्कर, NH-33 चार घंटे से जाम

* डस्ट से बचने की कोशिश में हुआ हादसा, शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण, टोल प्लाजा से लेकर रामगढ़ शहर तक लगी वाहनों की लंबी कतार…

by Anand Mishra
Ramgarh Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित चुट्टूपालू घाटी में रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग NH-33 पर एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक अनियंत्रित हाईवा ने पीछे से आकर एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे हाईवा चालक ने आगे जा रही एक क्रेटा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हाईवा (UP 64 BT 6132) को जब्त कर लिया।

सोसो सिंदवार का निवासी था मृतक

रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मृतक बाइक सवार की पहचान सोसो सिंदवार गांव निवासी बारकेश्वर महतो (40), पिता धनेश्वर महतो के रूप में हुई है। बारकेश्वर महतो रविवार सुबह अपनी बाइक से रामगढ़ काम करने के लिए आ रहे थे, तभी चुट्टूपालू घाटी के नीचे सैनी होटल के पास यह घातक दुर्घटना हुई।

Also Read : Koderma Road accident: कोडरमा घाटी में छड़ लदा ट्रेलर पलटा, घटनास्थल पर चालक की मौत, बिहार का था निवासी

मुआवजे की मांग पर 4 घंटे से NH-33 जाम

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण रविवार सुबह उसी स्थान पर एक अन्य ट्रक (JH 02 W 7572) का दुर्घटनाग्रस्त होना था, जिसका डस्ट सड़क पर फैल गया था। रांची की तरफ से आ रहे हाईवा ने डस्ट से बचने के लिए जैसे ही गाड़ी मोड़ी, वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को रौंदते हुए क्रेटा कार (UP 32 QJ 8984) को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही हाईवा को पकड़ा।

जाम में फंसे राहगीर परेशान

घटना के बाद मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इस आक्रोश-प्रदर्शन के कारण NH-33 पिछले चार घंटे से जाम है। टोल प्लाजा से लेकर रामगढ़ शहर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है और रामगढ़ पुलिस परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment