- विश्व हिंदू परिषद के नेता पर भी तानी थी पिस्तौल
Ramgarh (Jharkhand) : जेल से बाहर आए अपराधी झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। कुछ ऐसे अपराधी जो चुनाव के दौरान जिला बदर किए गए थे, वे अब फिर से सक्रिय हो गए हैं और शहर में आतंक मचा रहे हैं। इन अपराधियों की सूची में एक प्रमुख नाम रामगढ़ के बंगाली टोला निवासी अनिल यादव का है। पिछले चार दिनों में उसने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, जिसमें वह हथियार के साथ नजर आया।
31 अगस्त को खुलेआम लहरा रहा था पिस्टल
पहली घटना 31 अगस्त की रात को हुई, जब अनिल यादव हिंदू संगठन के कुछ नेताओं के साथ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। उसके हाथ में पिस्टल थी और वह उसे खुलेआम लहरा रहा था। उसने विश्व हिंदू परिषद के एक नेता के सिर पर पिस्तौल तान दी थी। हालांकि, उसके साथियों के बीच-बचाव के बाद एक बड़ी वारदात टल गई। इस मामले में पुलिस ने अनिल यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
ढाबा में हंगामा और चलती कार पर फायरिंग
इस घटना के ठीक दो दिन बाद, 3 सितंबर को तड़के सुबह अनिल यादव हाईवे पर स्थित कल्याणी ढाबा पहुंचा। जब उसे शराब नहीं मिली, तो उसने जबरन फ्रिज खोलकर शराब निकाल ली। उसका मनोबल इतना बढ़ चुका था कि उसने ढाबे में खाना खा रहे युवक-युवतियों पर भी पिस्तौल तान दी। इतना ही नहीं, जब वे युवक-युवतियां अपनी कार में बैठकर घर जा रहे थे, तो अनिल ने उनकी कार पर गोली चला दी। पुलिस को वह गोली गुरुवार को कार के दरवाजे में फंसी हुई मिली।
रामगढ़ से फरार
इन दोनों घटनाओं के बाद, अपराधी अनिल यादव रामगढ़ से फरार हो गया है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि अनिल यादव की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा और अपराधियों को उनकी सही जगह दिखाई जाएगी।