रामगढ़ (झारखंड) : रामगढ़ के उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन डीसी कार्यालय कक्ष में किया गया, जहां जिले में आधार पंजीकरण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की गई।
बैठक में डीपीओ यूआईडी आरती पंकज ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण के लिए महिला पर्यवेक्षिकाओं को यूआईडीएआई द्वारा आयोजित NSIET परीक्षा दिलाई जानी है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परीक्षा की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराया जाए।
वयस्कों और निराश्रित बच्चों के पंजीकरण पर जोर
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आधार पंजीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों का समय पर सत्यापन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने जिले में निराश्रित बच्चों का भी आधार पंजीकरण कराने को प्राथमिकता देने की बात कही।
कई विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में डीएसपी प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक डाक अधीक्षक, परियोजना पदाधिकारी UIDAI, सहायक प्रबंधक UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय रांची, और सीएससी मैनेजर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि आधार पंजीकरण से जुड़ी गतिविधियां जनहित से जुड़ी प्रक्रिया है, जिसे हर हाल में समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना चाहिए।