Ramgarh (Jharkhand) : शहर के नईसराय स्थित सीसीएल हॉस्पिटल के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक के दोनों पैर बुरी तरह से कट गए और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सीसीएल हॉस्पिटल की चिकित्सक डॉ. निभा वर्मा अपने ड्राइवर के साथ अस्पताल जा रही थीं। अस्पताल के गेट के समीप ही उनकी तेज रफ्तार कार ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण कि कट गए दोनों पैर
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक के दोनों पैर मौके पर ही कट गए। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत सीसीएल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) रेफर कर दिया गया। हालांकि, रिम्स में चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अतिकुर्र रहमान के रूप में हुई है, जो चतरा जिले के जोरी गांव का रहने वाला था।
घटनास्थल पर लोगों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को शांत करने के लिए रामगढ़ अंचल के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।
इलाज कराने आया था मृतक
मृतक के परिजनों ने बताया कि अतिकुर्र रहमान अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए रामगढ़ आया था। डॉक्टरों ने उसे दवा लेने के लिए भेजा था और जैसे ही वह अस्पताल के गेट पर पहुंचा, डॉक्टर की कार ने उसे टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास जारी है।