Ramgarh Firing (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ शहर में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अनुमंडल कार्यालय के पास नशे में धुत एक युवक ने दिनदहाड़े एक जूस बेचने वाले पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली जूस बेचने वाले को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया।
फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी
गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान गश्त कर रहे पैंथर जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। युवक की पहचान बरकाकाना ओपी क्षेत्र के घुटुवा निवासी धीरज कुमार उर्फ मोदी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक खोखा बरामद किया है।
देर से जूस मिलने पर आपा खोया
रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी धीरज नशे में था। उसने जूस वाले से जूस मांगा। जूस मिलने में देरी होने पर वह आग बबूला हो गया और उसने अपना आपा खो दिया, जिसके बाद उसने गोली चला दी।
पुलिस के अनुसार, जूस बेचने वाले का बयान आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। इस घटना ने एक बार फिर शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

