Home » Ramgarh Crime: रामगढ़ में बच्चे के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने किया NH-23 जाम, आरोपी गिरफ्तार

Ramgarh Crime: रामगढ़ में बच्चे के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने किया NH-23 जाम, आरोपी गिरफ्तार

आदित्य कुमार सोनी गुरु नानक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है।शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौट रहा था तो गांव के ही सुधांशु रंजन ने कथित तौर पर उसे जबरन अपनी ग्रैंड विटारा कार में बैठा लिया और लेकर भागने लगा।

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh: रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतरमांडू गांव में बुधवार की शाम 11 वर्षीय बच्चे के अपहरण का प्रयास किया गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो नेशनल हाईवे 23 को जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं पुलिस ने अपहरण की इस वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।

बताते हैं कि छतरमांडू निवासी संतोष कुमार वर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनका बेटा आदित्य कुमार सोनी गुरु नानक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। बुधवार की दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद वह ट्यूशन पढ़ने गया था। शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौट रहा था तो गांव के ही सुधांशु रंजन ने कथित तौर पर उसे जबरन अपनी ग्रैंड विटारा कार में बैठा लिया और लेकर भागने लगा।

चलती गाड़ी से कूदकर बच्चे ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि हिम्मत दिखाते हुए आदित्य ने चलती गाड़ी का दरवाजा खोलकर छलांग लगा दी और किसी तरह खुद को बचा लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण जुट गए और ‘बच्चा चोरी’ का हल्ला करते हुए वाहन का पीछा किया। गुस्साए लोगों गाड़ी पर पथराव कर इसके शीशे तोड़ गए।

नाकेबंदी कर पुलिस ने पकड़ा आरोपीमामले की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने टीम के साथ फौरन कार्रवाई की। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में नाकेबंदी कर दी। आरोपी रजरप्पा थाना क्षेत्र की ओर भाग रहा था, जहां वाहन समेत उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment