रामगढ़ : आम तौर पर जहां सड़क किनारे ठेला लगाने वाले भी अपने सामान की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहते हैं, वहीं रामगढ़ के एक सुनार ने ऐसा काम कर दिया जिसने सबको हैरान कर दिया। शहर के ब्लॉक ऑफिस के सामने स्थित वैशाली ज्वेलर्स नामक दुकान में लाखों रुपये मूल्य का सोना-चांदी रखा था और दुकान मालिक सुरेंद्र प्रसाद उसे यूं ही खुला छोड़कर कहीं निकल गए। खास बात यह रही कि उन्होंने दुकान की चाबी तक काउंटर पर छोड़ दी थी, मानो किसी को खुला निमंत्रण दे दिया हो।
घटना तब उजागर हुई जब रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह पेट्रोलिंग के दौरान वहां से गुजरे। सुनसान पड़ी दुकान देखकर उन्होंने आशंका जताई और जांच शुरू की। आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद अक्सर बिना किसी सूचना के इस तरह दुकान बंद छोड़ देते हैं। पड़ोसी व्यापारी इस व्यवहार से चिंतित हैं और उन्हें यह डर सताता है कि किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी उन पर आ सकती है।
पुलिस ने करीब एक घंटे तक दुकानदार का इंतजार किया। इस दौरान न तो दुकान का कोई कर्मचारी पहुंचा, न ही किसी ने फोन कर जानकारी ली। जब पुलिस अंदर पहुंची तो पाया कि न तो कोई ग्राहक था, न ही कोई स्टाफ। सीसीटीवी कैमरा भी काम नहीं कर रहा था। अंत में पुलिस ने काउंटर पर रखी चाबी से शटर गिराया और दुकान में ताला जड़ दिया।
जब दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद लौटे, तो दुकान बंद देखकर उनके होश उड़ गए। स्थानीय लोगों से जानकारी लेने के बाद वे सीधे थाने पहुंचे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोहारटोला किसी से वसूली के लिए गए थे। उन्होंने आगे से ऐसा न करने का वादा किया और दुकान में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद पुलिस ने दुकान की चाबी उन्हें लौटाई।
रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने साफ कहा कि व्यवसायिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही अपराध को न्योता दे सकती है। उन्होंने कहा कि शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है।
Read Also: RANCHI CRIME NEWS: 1.7 किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जानें क्या थी तैयारी