Home » Jharkhand Theft News : रामगढ़ के महामाया मंदिर से लाखों के जेवर व नकदी उड़ा ले गए चोर

Jharkhand Theft News : रामगढ़ के महामाया मंदिर से लाखों के जेवर व नकदी उड़ा ले गए चोर

by Anand Mishra
Police officers and temple committee members at Mahamaya Temple, with an inset of the idol of Maa Mahamaya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार महामाया मंदिर भी चोरों के निशाने पर आ गया। अज्ञात चोरों ने मंदिर में सेंध लगाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और दान पेटी में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं में गहरा रोष है। मंदिर कमेटी के सचिव झलक देव महतो ने इस संबंध में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू

मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह बुधवार को स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर के अंदर और आसपास का मुआयना किया और चोरों के आने-जाने के रास्तों के साथ-साथ उन सुरागों को भी तलाशने की कोशिश की, जिनसे उनकी पहचान हो सके। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।

लाखों के जेवरात और सामान ले गए चोर

मंदिर कमेटी के सचिव झलक देव महतो ने पुलिस को बताया कि चोर मंदिर से 10 ग्राम का सोने का नथिया, पांच ग्राम का सोने का टीका, सोने का पानी चढ़ा हुआ दो नेकलेस, लगभग आधा किलो के तीन चांदी के मुकुट, चांदी के चार छत्र और दान पेटी में रखे करीब 10,000 रुपये नकद चुरा ले गए। इसके अलावा, चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर), एक एलइडी टीवी और कुछ बर्तन भी अपने साथ ले गए।

रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने चोरी की इस वारदात की बारीकी से जांच की और मंदिर कमेटी के सदस्यों से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जेवर चुराने वाले चोरों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और पुलिस उनकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी में कितने लोग शामिल थे और उन्होंने मंदिर का ताला किस चीज से तोड़ा था।

Related Articles