रामगढ़: पीवीयूएनएल (पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत रामगढ़ पुलिस को 10 टीवीएस अपाचे आरटीआर बाइक प्रदान की हैं। यह पहल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने और पुलिस की कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। बाइक की औपचारिक चाबी और दस्तावेज पीवीयूएनएल के सीईओ आरके. सिंह ने रामगढ़ एसपी अजय कुमार को सौंपे। इस अवसर पर पुलिस और पीवीयूएनएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पुलिस की कार्यक्षमता में होगा सुधार
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने इस पहल के लिए पीवीयूएनएल और उसके सीईओ आर.के. सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बाइकों की मदद से संगठित अपराधों पर नजर रखना और अपराधियों को पकड़ना अब और अधिक आसान होगा। एसपी ने बताया कि पतरातू क्षेत्र में संगठित अपराध लंबे समय से चुनौती बना हुआ है। चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग के दौरान कई बार ऐसे स्थानों पर पहुंचना मुश्किल हो जाता था, जहां अपराधी गली-मोहल्लों में छिपे होते हैं। इन बाइकों के जरिए पुलिस हर गली और कोने तक पहुंच सकेगी, जिससे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
विकास की गति में अपराध बना बाधा
एसपी अजय कुमार ने कहा कि पतरातू क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। लेकिन आपराधिक गतिविधियां इस प्रगति में बाधा डालने का प्रयास कर रही हैं। पुलिस ने अब संगठित अपराधियों और उनके सहयोगियों को क्षेत्र छोड़ने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। यदि वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता के भरोसे में वृद्धि
पीवीयूएनएल के सीईओ आरके. सिंह ने कहा कि पीवीयूएनएल समाज और समुदाय के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है। यह पहल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता के बीच पुलिस की त्वरित उपस्थिति सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि इन बाइकों से पुलिस की रफ्तार बढ़ेगी और जनता में सुरक्षा का भाव और अधिक मजबूत होगा।
कार्यक्रम के अंत में एसपी अजय कुमार ने पीवीयूएनएल को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।