Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़-गिद्दी मुख्य मार्ग पर स्थित रुंगटा ग्रुप का झारखंड इस्पात प्लांट इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, इस प्लांट के पीछे से कोयले का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था। जैसे ही यह जानकारी रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीसी के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई
शुक्रवार को डीसी के आदेश के बाद खनन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। प्लांट के बगल में स्थित जंगल से कोयले के लिए बने अवैध मुहाने को बंद कर दिया गया। इस अभियान में खनन विभाग के साथ वन विभाग और सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी भी शामिल रहे।
अवैध उत्खनन स्थल को किया गया सील
संयुक्त अभियान के दौरान अधिकारियों ने अवैध उत्खनन स्थल को बंद करने के लिए ओवर बर्डन से भराई का कार्य कराया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।