Ramgarh (Jharkhand) : रामगढ़ शहर एक बार फिर आपराधिक घटना से थर्रा उठा है। गुरुद्वारा रोड पर मंगलवार रात एक कथित सनकी युवक ने मामूली कहासुनी में एक दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी विशाल शरण मौके से फरार हो गया, लेकिन रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बहस हुई खूनी, सनकी युवक ने दुकानदार को गोदा
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात रामगढ़ शहर के गुरुद्वारा रोड पर यह सनसनीखेज घटना घटी। बताया जा रहा है कि विशाल शरण नामक युवक, जिसे स्थानीय लोग ‘सनकी’ कहते हैं, चाकू लेकर दुकानदार राहुल कुमार की दुकान के पास पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही गरमा गई। दुकानदार राहुल कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि विशाल शरण ने बहस के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जिससे उसे भी गुस्सा आ गया। इसी दौरान, कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विशाल शरण ने अचानक चाकू निकाल लिया और राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया।
घायल दुकानदार अस्पताल में, आरोपी और पिता हिरासत में
हमले के बाद विशाल शरण मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार राहुल कुमार को बिना देर किए रांची रोड स्थित पोलीडॉग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विशाल शरण और उसके पिता देवेंद्र शरण, जो पूनम स्वीट्स होटल के मालिक हैं, को हिरासत में ले लिया। रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि राहुल कुमार का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी विशाल शरण और उसके पिता देवेंद्र शरण को थाने लाकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर किस बात पर इतना बड़ा विवाद हुआ और क्या विशाल शरण पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहा है।