Home » Jharkhand health news : रांची में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, ऑस्ट्रेलियन हॉस्पिटल करेगा साझेदारी

Jharkhand health news : रांची में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, ऑस्ट्रेलियन हॉस्पिटल करेगा साझेदारी

* स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को घोषणा की कि रांची में 2200 बेड का वर्ल्ड-क्लास Kidney Super Speciality Hospital स्थापित किया जाएगा। इस अस्पताल का निर्माण झारखंड सरकार और ऑस्ट्रेलिया के Austin Hospital & Service की साझेदारी में किया जाएगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हॉस्पिटल

डॉ. अंसारी ने बताया है कि यह अस्पताल न केवल झारखंड बल्कि पूरे पूर्वी भारत के मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। अस्पताल में Kidney Transplant सहित सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें 2200 बेड होंगे, जो इसे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाएंगे। मरीजों को डायलिसिस से लेकर ट्रांसप्लांट तक की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी।

झारखंड सरकार की स्वास्थ्य पहल

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार पहले से ही ‘मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना’ के तहत किडनी, लीवर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 15 लाख रुपये तक की सहायता दे रही है। इसके अलावा, राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में हेमोडायलिसिस सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। अब किडनी ट्रांसप्लांट शुरू होने से मरीजों को बाहर जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी।

मंत्री के पुराने मित्र ने रखा प्रस्ताव

यह परियोजना मंत्री इरफान अंसारी के पुराने मित्र और Austin Hospital & Service के सीईओ आंद्रेई कोल्मोगोरोव के प्रस्ताव पर आधारित है। आंद्रेई ने मंत्री आवास पर मुलाकात के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य झारखंड को हेल्थकेयर हब बनाना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे इस परियोजना में बड़े पैमाने पर निवेश करेंगे। “स्वास्थ्य सेवाओं को राजनीति से अलग रखना बेहद जरूरी है।”

झारखंड में स्वास्थ्य क्रांति की दिशा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह परियोजना झारखंडवासियों के लिए नई उम्मीद की किरण बनेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में झारखंड Health & Medical Hub के रूप में पूरे देश में पहचान बनाएगा।

Related Articles

Leave a Comment