रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर के पास गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक तेज रफ्तार में स्कूटी से गुजर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे और नियंत्रण खो बैठने के कारण उनकी स्कूटी फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि तीसरे युवक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
RANCHI ACCIDENT NEWS : कांटाटोली फ्लाईओवर पर हादसा, 3 युवक घायल
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
464

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।